द्वितीय टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर, भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य, शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाज सस्ते में लौटे
मीरपुर, 24 दिसम्बर। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में लगातार तीसरे दिन गेंदबाजों के वर्चस्व के बीच दूसरा व अंतिम टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर जा पहुंचा है। इस क्रम में शनिवार को स्टंप्स उखाड़े गए तो 145 रनों के कमजोर विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को गंवाकर 23 ओवरों में 45 रन बना सकी थी।
Stumps on Day 3️⃣ of the second #BANvIND Test.#TeamIndia move to 45/4 & require 100 runs to win with @akshar2026 & @JUnadkat at the crease.
Scorecard – https://t.co/CrrjGfXPgL pic.twitter.com/d9w83R8qLt
— BCCI (@BCCI) December 24, 2022
अब तक के उखाड़-पछाड़ से यह स्पष्ट है कि चौथे दिन परिणाम निकलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। सीरीज जीतने के लिए मेहमानों को अभी और 100 रन बनाने होंगे जबकि 0-1 से पिछड़ रहे मेजबान बांग्लादेश को सीरीज बराबरी पर छुड़ाने के लिए 100 रनों के भीतर छह विकेट निकालने होंगे।
तीसरे दिन कुल 14 विकेटों का पतन
इस मैदान पर गेंदबाजों के प्रभाव का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि तीसरे दिन कुल 14 विकेटों का पतन हुआ। बिना क्षति सात रनों से सुबह आगे बढ़ी बांग्लादेश की दूसरी पारी 70.2 ओवरों में 231 रनों पर सीमित हो गई। इस दौरान अक्षर पटेल (3-68) सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों के सामने सिर्फ लिटन दास (73 रन, 98 गेंद, सात चौके) व ओपनर जाकिर हसन (51 रन, 135 गेंद, पांच चौके) अर्धशतकीय पारियां खेल सके।
मेहदी हसन ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत पतली की
पहली पारी में 87 रनों की बढ़त हासिल करने वाले भारत को 145 रनों का मामूली लक्ष्य मिला। लेकिन ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज (3-12) व शाकिब अल हसन (1-21) ने भारत के नामी गिरामी बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी और शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सके।
राहुल, शुभमन, पुजारा व विराट दहाई में नहीं पहुंच सके
शाकिब ने तीसरे ही ओवर में कप्तान लोकेश राहुल (2) को चलता किया। इसके बाद मेहदी हसन ने शुभमन गिल (7), चेतेश्वर पुजारा (6) व विराट कोहली (1) को चलता कर भारतीय खेमे में सन्नाटा बिखेर दिया। एक समय 19.5 ओवरों में स्कोर चार विकेट पर 37 रन था।
गनीमत रही कि विराट से ऊपर चौथे क्रम पर उतरे अक्षर पटेल (नाबाद 26 रन, 54 गेंद, तीन चौके) ने बचे तीन ओवरों तक अपना विकेट बचाकर रखा। स्टंप्स के वक्त एक अन्य रात्रि प्रहरी जयदेव उनादकट तीन रन बनाकर अक्षर के साथ क्रीज पर टिके थे।