मलेशिया ओपन बैडमिंटन : सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, श्रीकांत की हार से एकल में भारतीय चुनौती खत्म
कुआलालम्पुर, 11 जनवरी। BWF विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना अभियान जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत से पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा का बड़ा उलटफेर
उधर महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा ने बड़ा उलटफेर करते हुए अंतिम आठ में जगह बना ली है। लेकिन दिग्गज शटलर किदाम्बी श्रीकांत की दूसरे दौर में पराजय के साथ ही एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। एच.एस. प्रणय व लक्ष्य सेन को पहले ही दौर में मात खानी पड़ी थी।
A big smile did the trick for Tanisha Crasto/Ashwini Ponnappa 🇮🇳 against the 7️⃣th seeds.#BWFWorldTour #MalaysiaOpen2024 https://t.co/b1R1N8xJBp pic.twitter.com/kr4yLE2NSS
— BWF (@bwfmedia) January 11, 2024
एक्सियाटा एरेना के कोर्ट नंबर दो पर दूसरी सीड लेकर उतरे सात्विक व चिराग ने फ्रांसीसी लुकास कोर्वी व रोनन लाबार को सिर्फ 39 मिनट में 21-11, 21-18 से परास्त किया। पिछले वर्ष की सेमीफाइनलिस्ट भारतीय जोड़ी की अब शुक्रवार को हे जि तिंग व रेन झियां यू की चीनी जोड़ी से मुलाकात होगी।
पोनप्पा व तनीषा ने सातवीं सीड गिराई
इसके पूर्व कोर्ट नंबर एक पर तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और पूर्व विश्व चैम्पियन व सातवीं सीड जापानी मायु मोत्सुमोतो व वाकाना नागाहारा को हतप्रभ करते हुए 62 मिनट के संघर्ष में 21-19, 13-21, 21-15 की जीत से अंतिम आठ में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में 24वें नंबर की भारतीय जोड़ी अब रिन इवानागा व किए नाकानिशी के रूप में एक अन्य जापानी जोड़ी से मुकाबला करेगी।
What a result that is in women's doubles! Ashwini Ponnappa and Tanisha Crasto have defeated former world champs & world no 9 Matsumoto and Nagahara in three games. Huge win, another shot in the arm for their Paris hopes. 👌🏾👌🏾👌🏾https://t.co/eg1g6HN2zl pic.twitter.com/gtOyfUHooD
— Vinayakk (@vinayakkm) January 11, 2024
हांगकांग के लोंग एंगस से सीधे गेमों में हारे किदाम्बी
उधर एकल की विश्व रैंकिंग में 24वें नंबर पर जा खिसके किदाम्बी श्रीकांत अपनी गलतियों पर काबू नहीं रख सके और हांगकांग के एंग का लोंग एंगस के हाथों पूर्व क्वार्टर फाइनल मुकाबला सीधे गेमों में गंवा बैठे।
Kidambi Srikanth 🇮🇳 competes against Ng Ka Long Angus 🇭🇰.#BWFWorldTour #MalaysiaOpen2024 pic.twitter.com/ZY5slKBpm1
— BWF (@bwfmedia) January 11, 2024
पहले दौर में छठी सीड इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टी को चौंकाने वाले श्रीकांत कई सहज गलतियों और गलत लाइन कॉल के कारण लय नहीं पकड़ नहीं सके और दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी लोंग एंगस ने उन्हें 38 मिनट में 21-13, 21-17 से शिकस्त दे दी। पिछली दो मुलाकातों में श्रीकांत से पराजय झेलने वाले लोंग एंगस ने इस जीत के साथ ही भारतीय दिग्गज से मैच स्कोर 4-4 बराबर कर लिया है।