चाइना मास्टर्स बैडमिंटन : खिताबी देहरी पर फिर मायूस हुए सात्विक-चिराग, फाइनल में विश्व विजेता कोरियाई टीम से हारे
शेनझेन (चीन), 21 सितम्बर। विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर पर काबिज सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी का वर्ष के पहले BWF विश्व टूर खिताब का इंतजार फिर बढ़ गया, जब रविवार को उन्हें चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में भी मौजूदा विश्व चैम्पियन व विश्व नंबर एक कोरियाई टीम से पराजय झेलनी पड़ी।
विश्व नंबर एक किम वोन व सेयो सेयंग ने सीधे गेमों में जीत हासिल की
गत माह पेरिस विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने और पिछले हफ्ते हांगकांग ओपन में उप विजेता रहने के बाद एशियाई खेलों की चैम्पियन भारतीय जोड़ी को शेनझेन एरेना के कोर्ट नंबर एक पर टॉप सीड किम वोन हो व सेयो सेयंग जे ने 45 मिनट तक खिंचे संघर्ष में 21-19, 21-15 से शिकस्त दी।
Back-to-back silvers for Satwik–Chirag🥈
A tough battle, a wholehearted fight. The pair left it all on court 💪🏸
A quick turnaround and full focus ahead for the #SmashBros ! pic.twitter.com/ZfhIRzqFjB
— BAI Media (@BAI_Media) September 21, 2025
पिछले हफ्ते हांगकांग ओपन के फाइनल में भी हारे थे सात्विक-चिराग
24 घंटे पहले सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन और मौजूदा विश्व नंबर दो मलेशियाई आरोन चिया व सोह वूई यिक को सीधे गेमों में हराने वाले आठवीं सीड सात्विक-चिराग पिछले हफ्ते हांगकांग ओपन के फाइनल में भी ओलम्पिक रजत पदक विजेता लियांग वेई केंग व वांग चांग की विश्व नंबर छह चीनी जोड़ी से तीन गेमों के संघर्ष में हार गए थे।
सेयो सेयंग जे का चाइना मास्टर्स में लगातार दूसरा खिताब
दिलचस्प यह है कि सेयो सेयंग जे चाइना मास्टर्स में लगातार दूसरी बार चैम्पियन हुए हैं। उन्होंने पिछले वर्ष दूसरे जोड़ीदार जिन योंग के साथ मिलकर बाजी मारी थी। सेयो व योंग की जोड़ी ने तब सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग को शिकस्त दी थी। खैर, किम वोन हो व सेयो सेयंग जे से पराजय के बाद उनके खिलाफ सात्विक-चिराग का मैच रिकॉर्ड 0-2 हो गया है। इसी वर्ष जनवरी में मलेशिया ओपन सेमीफाइनल में भी कोरियाई टीम ने जीत हासिल की थी।

किम व सेयो की मौजूदा सत्र के नौवें फाइनल में सातवीं उपाधि
वस्तुतः किम और सेयो अन्य जोड़ीदारों के साथ प्रयोग करने के बाद मौजूद सत्र में फिर से साथ आए हैं। यह जोड़ी 2025 के अपने नौवें फाइनल में खेल रही थी और पहले ही छह खिताब जीत चुकी थी, जिनमें पेरिस विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण के अलावा ऑल इंग्लैंड तथा इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 खिताब भी शामिल हैं।
दोनों गेमों में कड़ी टक्कर के बीच बराबर उतार-चढ़ाव देखने को मिला
जहां तक खिताबी मुकाबले का सवाल है तो दोनों गेमों में कड़ी टक्कर के बीच बराबर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहले गेम में सात तो दूसरे गेम में नौ बार स्कोर बराबरी पर पहुंचा।
Gold up for grabs as world champions Kim/Seo 🇰🇷 clash against Rankireddy/Shetty 🇮🇳.#BWFWorldTour #ChinaMasters2025 pic.twitter.com/HppXvkkd3o
— BWF (@bwfmedia) September 21, 2025
पहले गेम में 6-7 से पिछड़े सात्विक-चिराग ने लगातार आठ अंक लिए और 14-7 की अग्रता बना ली। हालांकि किम वोन व सेयो सेयंग ने भी लगातार छह अंक बटोरे और अंतिम बार 19-19 की बराबरी के बाद पहले ही गेम प्वॉइंट को भुना लिया।
दूसरे गेम में तो और कटा-कटी देखने को मिली, जहां दोनों टीमें एक-एक अंक लेकर लगातार एक दूसरे को पीछे छोड़ने में तत्पर दिखीं। अंततः 11-11 की बराबरी के बाद कोरियाई टीम ने रफ्तार पकड़ी तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
