पेरिस ओलम्पिक बैडमिंटन : सात्विक व चिराग ग्रुप में शीर्षस्थ रहते हुए पहली बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
पेरिस, 30 जुलाई। BWF की नवीनतम विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर जा खिसकी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पेरिस ओलम्पिक खेलों के पुरुष युगल बैडमिंटन मुकाबलों में अपना अभियान जारी रखा और मंगलवार को इंडोनेशियाई फजर अल्फियान व मुहम्मद रियान अर्दियांतो को 21-13, 21-13 से हराकर ग्रुप सी में शीर्षस्थ रहते हुए इतिहास रचने के साथ पहली बार क्वार्टरफाइनल में प्रवेश की औपचारिकता पूरी कर ली।
🇮🇳 Result Update: #Badminton🏸 Men's Doubles Group Stage👇
The Brothers Of Destruction sail into the QF!
The duo made short work of the Indonesian pair of Fajar Alfian & Rian Ardianto 21-13, 21-13.
Let's keep chanting #Cheer4Bharat🇮🇳
Do not forget to stream the… pic.twitter.com/PagJaUbYbA
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2024
भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशियाई टीम को सीधे गेमों में मात दी
ला चैपल एरिना के कोर्ट नंबर तीन पर तीसरी सीड लेकर सात्विक व चिराग ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैम्पियनों को 40 मिनट में 21-13, 21-13 से हराकर ग्रुप में दूसरी जीत दर्ज की। यह चिराग-सात्विक की दुनिया के 7वें नंबर के अल्फियान-अर्दियांतो पर चौथी जीत थी।
दरअसल, भारतीय और इंडोनेशियाई जोड़ियों का क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पहले ही तय हो गया था, जब लुकास कोरवी व रोनन लाबर की फ्रांसीसी जोड़ी अपने दोनों मैच हार गई थी जबकि मार्क लैम्सफस व मार्विन सेडेल की जर्मन जोड़ी चोट के कारण बाहर हो गई थी। खैर, टोक्यो में एक अंक के अंतर क्वार्टरफाइनल का टिकट पाने से वंचित रह गए चिराग व सात्विक ने इंडोनेशियाई युगल को आसानी से हराकर ग्रुप में सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया।
Exclusive 🏸
Keeping the slate clean! Satwik 🤝Chirag
They will enter the historic Olympic quarterfinal as the table toppers of Group C #PARIS2024 #Olympics pic.twitter.com/l5DxcP6OvY
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 30, 2024
चिराग-सात्विक ने 16 मिनट तक चले पहले गेम में 7-7 की बराबरी के बाद अगले पांच में से चार अंक लेकर ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बना ली। फिर 17-13 के स्कोर के साथ उन्होंने लगातार चार अंक जीतकर पहला गेम 21-13 से समाप्त किया।
दूसरा गेम भी बराबरी के साथ शुरू हुआ और एक समय स्कोर 6-6 बराबर था। हालांकि दो बार के राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन सात्विक व चिराग ने मोर्चा संभाला और लगातार पांच अंक जीतकर स्कोर 14-8 कर दिया। फिर 15-12 के स्कोर पर अल्फियान-अर्दियांतो ने अंतर कम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और अगले सात में से छह अंक हासिल मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार जीत हासिल की।
End of Tanisha/Ashwini’s #Paris2024 campaign.
📸: @badmintonphoto#IndiaAtParis24#Cheer4Bharat#Badminton pic.twitter.com/3cf2AZSgkS
— BAI Media (@BAI_Media) July 30, 2024
तनीषा कैस्ट्रो व अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी महिला युगल से बाहर
फिलहाल तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा की विश्व नंबर 18 भारतीय जोड़ी अपने सभी ग्रुप मैच हारकर महिला युगल स्पर्धा से बाहर हो गई। क्रैस्टो व पोनप्पा को कोर्ट नंबर तीन पर ग्रुप सी के अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई सेत्याना मपासा व एंजेला वू के हाथों 38 मिनट में 15-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।
इस बीच भारत के एकल शटलर एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन और दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु बुधवार को एक्शन में होंगे। पुरुष एकल में विश्व नंबर 13 प्रणय का सामना वियतनाम के डुक फाट ले से होगा जबकि आज की ताजा रैंकिंग में 22वें क्रम पर जा खिसके लक्ष्य का मुकाबला ऑल इंग्लैंड चैम्पियन इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से होगा। वहीं महिला एकल में विश्व नंबर 12 सिंधु एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा से खेलेंगी।