बेंगलुरु, 23 जून। मध्यक्रम बल्लेबाज सरफराज खान के बल्ले से सत्र का चौथा शतक (134 रन, 243 गेंद, दो छक्के, 13 चौके) निकला और रिकॉर्ड 41 बार के चैंपियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 374 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया। हालांकि मध्य प्रदेश ने भी ठोस जवाब दिया और स्टम्प्स उखड़ने तक 41 ओवरों में एक विकेट पर 123 रन बनाए।
Sarfaraz Khan registered his fourth ton of the @Paytm #RanjiTrophy 2021-22 while Madhya Pradesh put on a solid show to end Day 2 at 123/1. 👍 👍 #Final | #MPvMUM
Here's how the action unfolded 🎥 🔽https://t.co/nVzJrjwJz4 pic.twitter.com/myCB0CRYvR
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 23, 2022
मौजूदा सत्र के 6 मैचों में 937 रन ठोक चुके हैं सरफराज
देखा जाए तो पांच विकेट पर 248 रनों से दूसरे दिन की शुरुआत करने वाले मुंबई की पारी का आकर्षण सरफराज ही रहे, जो मौजूदा सत्र में सिर्फ छह मैचों में 937 रन बना चुके हैं। मुंबई की टीम अगर इस मैच में दोबारा बल्लेबाजी करती हैं तो उनके पास सत्र में 1000 रन बनाने का मौका होगा।
मुंबई ने दूसरे दिन पहले ओवर में ही शम्स मुलानी (12) का विकेट गंवाया, जिन्हें मीडियम पेसर गौरव यादव (4-106) ने पगबाधा किया। लेकिन सरफराज ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और दल को पौने चार सौ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
💯 for Sarfaraz Khan! 👏 👏
His 4⃣th in the @Paytm #RanjiTrophy 2021-22 season. 👍 👍
This has been a superb knock in the all-important summit clash. 👌 👌 #Final | #MPvMUM | @MumbaiCricAssoc
Follow the match ▶️ https://t.co/xwAZ13U3pP pic.twitter.com/gv7mxRRdkV
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 23, 2022
सरफराज ने अपनी बहुमूल्य शतकीय पारी के दौरान चार छोटी, लेकिन प्रभावी साझेदारियां कीं। सातवें विकेट के लिए तनुष कोटियान (15) के साथ 40 रन जोड़ने के बाद उन्होंने धवल कुलकर्णी (1) के साथ 26, तुषार देशपांडे (6) के साथ 39 और मोहित अवस्थी (7) के साथ अंतिम विकेट के लिए 21 रन जोड़े। गौरव के अलावा पेसर अनुभव अग्रवाल ने 81 पर तीन विकेट लिए तो ऑफ स्पिनर सारांश जैन को दो सफलता मिली।
यश दुबे व शुभम शर्मा ने एमपी के लिए अटूट अर्धशतकीय भागीदारी
मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों ने हालांकि मुंबई को कड़ा जवाब दिया। तुषार देशपांडे ने 17वें ओवर में 47 के योग पर हिमांशु मंत्री (31 रन, 50 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) को पगबाधा कर मुंबई को पहली सफलता दिलाई। लेकिन इसके बाद यश दुबे (नाबाद 44 रन, 131 गेंद, 6 चौके) और शुभम शर्मा (नाबाद 41 रन, 65 गेंद, छह चौके) ने अन्य कोई क्षति नहीं होने दी और स्टम्प्स तक दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।