1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : राहुल पर भारी पड़े साई-गिल, DC को 10 विकेट से रौंद GT प्लेऑफ में, RCB व PBKS ने भी पाई अर्हता
आईपीएल-18 : राहुल पर भारी पड़े साई-गिल, DC को 10 विकेट से रौंद GT प्लेऑफ में, RCB व PBKS ने भी पाई अर्हता

आईपीएल-18 : राहुल पर भारी पड़े साई-गिल, DC को 10 विकेट से रौंद GT प्लेऑफ में, RCB व PBKS ने भी पाई अर्हता

0
Social Share

नई दिल्ली, 18 मई। अनुभवी ओपनर केएल राहुल ने मौजूदा सत्र के पहले व आईपीएल करिअर के पांचवें दमदार शतक (नाबाद 112 रन, 65 गेंद, चार छक्के, 14 चौके) से बेशक, दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत स्कोर प्रदान किया था। लेकिन सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (नाबाद 108 रन, 61 गेंद, चार छक्के, 12 चौके) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 93 रन, 53 गेंद, सात छक्के, तीन चौके) ज्यादा ही भारी साबित हुए और उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने छह गेंदों के शेष रहते 10 विकेट की जबर्दस्त जीत के सहारे न सिर्फ खुद टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया वरन अपने साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) व पंजाब किंग्स (PBKS) को भी अर्हता दिला दी।

सुदर्शन व शुभमन के बीच अटूट द्विशतकीय भागीदारी

अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल की प्रतापी पारी और अन्य बल्लेबाजों संग उनकी उपयोगी भागीदारियों के सहारे तीन विकेट पर 199 रन बनाए थे। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ साई और गिल ने विपक्षी आक्रमण को तहस-नहस करते हुए अटूट दोहरी शतकीय भागीदारी कर दी और GT ने 19 ओवरों में बिना क्षति 205 रन बना लिए।

प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए अब MI, DC LSG में होड़

गुजरात टाइटंस ने 12 मैचों में नौवीं व लगातार जीत से 18 अंक बटोर लिए और अंक तालिका में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करते हुए प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। वहीं आरसीबी और पंजाब किंग्स से 12 मैचों में बराबर 17 अंक हैं। इसके साथ ही प्लेऑफ के तीन स्थान सुरक्षित हो गए। अब चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस (12 मैचों में 14 अंक), पिछले छह मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सके दिल्ली कैपिटल्स (12 मैचों में 13 अंक) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (11 मैचों में 10 अंक) के बीच होड़ रहेगी।

स्कोर कार्ड

मैच पर नजर दौड़ाएं तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने इम्पैक्ट प्लेयर की हैसियत से उतरे सुदर्शन व गिल ने विपक्षी दल के हर गेंदबाज पर प्रहार किया। हालांकि गिल ने धीमी शुरुआत की, लेकिन सुदर्शन शानदार लय में नजर आए। इस क्रम में पॉवरप्ले में 59 रन आ गए।

सुदर्शन का नाबाद शतक, शुभमन ने जड़ा सत्र का छठा पचासा

शुभमन ने विपराज निगम पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टाइटंस का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर दुष्मंता चमीरा की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 33 गेंदों पर मौजूदा सत्र का छठा अर्धशतक पूरा किया। उधर सुदर्शन ने, जो इस बार पहले ही पांच पचासा ठोक चुके हैं, 18वें ओवर में कुलदीप पर छक्के के साथ 56 गेंदों पर मौजूदा सत्र का पहला व आईपीएल करिअर का दूसरा शतक पूरा किया। अगले ओवर में विपराज की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाकर साई ने टाइटंस की जीत सुनिश्चित की।

राहुल ने नाबाद शतक के साथ कीं तीन उपयोगी भागीदारियां

इसके पूर्व दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका चौथे ही ओवर में लग गया, जब फाफ डुप्लेसी (पांच रन), अरशद खान के शिकार हो गए। लेकिन इसके बाद राहुल ने अभिषेक पोरेल (30 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ 90 रन, कप्तान अक्षर पटेल (25 रन, 16 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ 45 रन व ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 21 रन, 10 गेंद, दो छक्के) संग अटूट 48 रनों की तीन उपयोगी साझेदारियों कीं और 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ छक्के व चौके से 60 गेंदों पर शतक पूरा करने के साथ टीम का स्कोर 199 रनों तक पहुंचाया। हालांकि बाद में साई व गिल ने 200 का लक्ष्य भी बौना साबित कर दिया।

सोमवार का मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code