
रूस का यूक्रेन पर जवाबी हमला – 400 से ज्यादा ड्रोन व मिसाइलें दागीं, 18 इमारतें जमींदोज, 4 मरे, 50 से ज्यादा घायल
कीव, 7 जून। रूस ने शुक्रवार की रात यूक्रेन पर जवाबी हमला करते हुए राजधानी कीव सहित प्रमुख शहरों पर 400 से ज्यादा ड्रोन और 40 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इन हमलों में चार लोगों की मौत हुई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
रूसी हमले के बीच सभी यूक्रेनी क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी कर दी गई है। यूक्रेन की एयरफोर्स ने कहा कि रूस के Tu-95MS बाम्बर एयरक्राफ्ट ने क्रूज मिसाइलें दागीं है। कीव, टर्नोपिल, खमेलनित्सकी, ल्विव और लुत्स्क से विस्फोटों की खबरें सामने आई है।
ट्रंप व पुतिन के बीच बातचीत के बाद हुआ यह हमला
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार जून को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ यूक्रेन और ईरान के मुद्दे पर करीब 75 मिनट बात की थी। ट्रंप ने बताया था कि पुतिन ने कहा कि वो यूक्रेन की तरफ से हाल ही में रूस के अंदर किए गए ड्रोन अटैक का बदला लेंगे।
18 इमारतों को किया जमींदोज
यह हमला रूस की ओर से यूक्रेन पर हो रहे लगातार और व्यापक हमलों की कड़ी में एक और खतरनाक कदम है। खारकीव के मेयर इगोर टेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 बहुमंजिला इमारतें और 13 निजी मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमले में कई रिहायशी इमारतों, पेट्रोल पंप, शैक्षणिक संस्थान और मेट्रो लाइन को भी नुकसान पहुंचा है। हमले के कारण यूक्रेन के डार्नित्सिया और लिवोबेरेज़्ना स्टेशनों के बीच मेट्रो लाइन पर ट्रैक और केबल क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे रास्ता बंद हो गया। प्रशासन ने कहा कि मरम्मत का काम 24 घंटे में पूरा होने की उम्मीद है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रूस ने इस हमले में 48 ‘शहीद ड्रोन’, 2 मिसाइलें और 4 एरियल ग्लाइड बम का इस्तेमाल किया। एरियल ग्लाइड बम को बेहद घातक माना जाता है, क्योंकि ये सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदते हैं और बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकते हैं।
यूक्रेन ने रूस के 5 एयरबेस पर ड्रोन हमला किया था
यूक्रेन ने गत एक जून को रूस के 5 सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया था। ये FPV (फर्स्ट-पर्सन-व्यू) ड्रोन्स थे। इन 117 ड्रोन्स ने रूसी एयरबेस में खड़े A-50, TU-95 और TU-22 जैसे स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स को निशाना बनाया। यूक्रेन ने इस पूरे ऑपरेशन को ‘स्पाइडर वेब’ नाम दिया था।
इस हमले में रूस के कई विमानों को नुकसान पहुंचा था। यूक्रेन की SBU सिक्योरिटी सर्विस के एक सूत्र के मुताबिक, इन हमलों में रूस के पांच एयरबेस पर मौजूद 41 एयरक्राफ्ट्स को निशाना गया। इसमें TU-95 और TU-22 स्ट्रैटेजिक बॉम्बर एयरक्राफ्ट, A-50 रडार डिटेक्शन एंड कमांड एयरक्राफ्ट शामिल थे।