
नवविवाहित युगल राजा की हत्या और लापता पत्नी सोनम के केस में CBI जांच की मांग, शिवराज सिंह ने अमित शाह से की बात
भोपाल, 7 जून। मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए नवविवाहित युगल राजा रघुवंशी की हत्या और उसकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी के मामले में अब CBI जांच की संभावना बढ़ गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की है। शिलांग में मौजूद सोनम के बड़े भाई गोविंद रघुवंशी से बातचीत में शिवराज सिंह ने भरोसा दिलाया कि मध्य प्रदेश की भांजी को हम सुरक्षित घर लेकर आएंगे।
रघुवंशी समाज ने उठाई सीबीआई जांच की मांग
पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने बताया कि नवविवाहित जोड़े सोनम एवं राजा रघुवंशी की मेघालय यात्रा के दौरान हुई रहस्यमयी गुमशुदगी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस गंभीर मामले को लेकर अखिल भारतीय अखंड रघुवंशी क्षत्रिय महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर रघुवंशी समेत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की और सीबीआई जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और पीएम नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा है।
ठाकुर रामपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरा घटनाक्रम सामने रखा, जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। साथ ही शिवराज सिंह ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा व मेघालय भजपा के प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत की और सोनम के भाई की शिलांग में मदद करने को कहा।
सोनम के परिजनों ने कहा – हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए
वहीं सोनम के देवर विपिन रघुवंशी ने कहा, ‘हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। हम चाहते हैं कि सोनम के अपहरण और राजा की हत्या की गहराई से जांच हो। स्थानीय पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है, सिर्फ CBI ही सच्चाई सामने ला सकती है।’
रामपाल सिंह ने कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार अपनी बेटी सोनम रघुवंशी के साथ मजबूती से खड़ी है। हमने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से गृहमंत्री अमित शाह जी से मिलने के लिए समय दिलाने की मांग की है, जिस पर शिवराज जी ने उनका समय दिलाने का आश्वासन दिया।’