1. Home
  2. हिंदी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. यूक्रेन संकट : रूस ने स्कूल पर गिराई हाइपरसोनिक मिसाइल, कई मलबे में दबे, 400 लोगों ने ली थी शरण
यूक्रेन संकट : रूस ने स्कूल पर गिराई हाइपरसोनिक मिसाइल, कई मलबे में दबे, 400 लोगों ने ली थी शरण

यूक्रेन संकट : रूस ने स्कूल पर गिराई हाइपरसोनिक मिसाइल, कई मलबे में दबे, 400 लोगों ने ली थी शरण

0
Social Share

कीव, 20 मार्च। रूस ने यूक्रेन पर फिर एक बड़ा हमला किया है। इस बार उसने मारियुपोल शहर के एक आर्ट स्कूल को निशाना बनाया गया है। इस स्कूल के ऊपर हाइपरसोनिक मिसाइल गिराई गई है। यूक्रेन का कहना है कि इस स्कूल में करीब 400 लोगों ने शरण ले रखी है। बताया जाता है कि यह लोग मलबे के अंदर दबे हुए हैं। अभी तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच यूक्रेन के कई शहरों में हवाई हमले का अलर्ट जारी हुआ है।

लगातार तेज हो रहा है हमला

गौरतलब है कि जैसे-जैसे युद्ध आगे बढ़ता जा रहा है, रूस और ज्यादा हमलावर होता जा रहा है। कल उसने यूक्रेन के ऊपर घातक हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया था। उससे पहले मारियुपोल शहर में ही एक थिएटर के ऊपर बम बरसाए थे, जहां आम लोगों ने शरण ले रखी थी। यहां पर बुधवार तक 130 लोगों को निकाला गया था। वहीं रविवार को ही रूस ने यूक्रेन के दो अन्य शहरों रुबिजन और सेवेरोडनेत्सक में रूस ने जबरदस्त बमबारी की।

इसलिए मारियुपोल है निशाने पर

जानकारों के मुताबिक मारियुपोल शहर रणनीतिक लिहाज से काफी अहम है। यह अजोव शहर का एक रणनीतिक बंदरगाह है। इसे बार-बार निशाना बनाने का मकसद ऊर्जा, खाने और पानी की सप्लाई को बाधित करना है। खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी मारियुपोल की हालत पर चिंता जता चुके हैं।

बताया जा रहा है कि करीब 4 लाख लोग दो हफ्तों से यहां पर फंसे हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बमबारी के बीच लोगों को बचाना मुश्किल हो रहा है। वहीं पानी और बिजली की सप्लाई बाधित होने से परेशानी और ज्यादा बढ़ रही है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code