1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. बिहार : तेज प्रताप यादव बोरिया-बिस्तर समेत मां राबड़ी देवी के घर में शिफ्ट, बोले – ‘यहीं से हो रही मेरे खिलाफ साजिश’
बिहार : तेज प्रताप यादव बोरिया-बिस्तर समेत मां राबड़ी देवी के घर में शिफ्ट, बोले – ‘यहीं से हो रही मेरे खिलाफ साजिश’

बिहार : तेज प्रताप यादव बोरिया-बिस्तर समेत मां राबड़ी देवी के घर में शिफ्ट, बोले – ‘यहीं से हो रही मेरे खिलाफ साजिश’

0
Social Share

पटना, 27 अप्रैल। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने खिलाफ हो रहीं साजिशों को नाकाम करने के लिए यह तय कर लिया है कि वह अब 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास में रहेंगे।

गौरतलब है कि 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का है। तेज प्रताप का मानना है कि उनके खिलाफ जितनी तरह की साजिशें हो रही हैं, सब मां राबड़ी देवी के आवास से ही रची जा रही हैं। इसी वजह से वह मंगलवार की रात ही अपने सामान के साथ राबड़ी देवी के आवास में रहने चले आए और रात में यहीं सोए भी।

दिलचस्प यह है कि तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इसी आवास में रहते हैं। समझा जाता है कि तेजस्वी से अनबन की खबरों के बीच तेज प्रताप घर छोड़ कर गए थे। अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या लालू परिवार में एक बार फिर तनाव बढ़ेगा।

तेज प्रताप पर राजद के युवा नेता की पिटाई का आरोप

फिलहाल राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी के बाद से ही लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप बिहार की राजनीति के विवादों में आ गए हैं। उनपर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक नेता को पीटने का आरोप है। दरअसल युवा राजद के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने संगीन आरोप लगाया था कि तेज प्रताप ने पार्टी वाले दिन ही उन्हें राबड़ी देवी के आवास में एक कमरे में बंद कर निर्वस्त्र कर पीटा।

आरोप के बाद कर चुके हैं इस्तीफे का एलान

इधर खुद तेज प्रताप ने राजद के कई नेताओं पर साजिश रचने का आरोप लगाया, लेकिन इन आरोपो के केंद्र बिंदु में कहीं न कहीं तेजस्वी यादव भी दिख रहे हैं। आरोप के बाद हालांकि तेज प्रताप ने खुद पार्टी से इस्तीफे का भी एलान कर दिया था। लेकिन उसके बाद उन्होंने एक और बड़ा कदम उठाते हुए खुद अपनी मां राबड़ी देवी के आवास में शिफ्ट होने का फैसला कर लिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code