आईपीएल-17 : राजस्थान रॉयल्स की जीत में रियान पराग का विस्फोटक पचासा, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार
जयपुर, 28 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मौजूदा संस्करण में लगातार नौवें दिन होम टीम का जलवा कायम रहा, जिसने मेहमानों पर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इस क्रम में राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को नजदीकी संघर्ष के बीच 12 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की और स्वयं को अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया। वहीं दिल्ली की टीम लगातार दूसरी हार के बाद अंक तालिका में आठवें स्थान पर फिसल गई।
Avesh Khan holds his nerves and concedes only 4 runs in the final over! 👏
Two in two for the @rajasthanroyals, who clinch a 12-run win in Jaipur! 💗
Scorecard ▶️ https://t.co/gSsTvJeK8v#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/60REzvYy4a
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
पराग की तीन साझेदारियां अंततः निर्णायक बनीं
सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग के विस्फोटक अर्धशतक (नाबाद 84 रन, 45 गेंद, छह छक्के, सात चौके) व उनकी लगातार तीन दमदार साझेदारियों के सहारे पांच विकेट पर 185 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ओपनर डेविड वॉर्नर (49 रन, 34 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व टिस्टन स्टब्स (नाबाद 44 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की कोशिशों के बावजूद पांच विकेट पर 173 रनों तक पहुंच सकी।
When the going got tough, Riyan Parag came out all guns blazing and scored a magnificent 84* 👏👏
He receives the Player of the Match award 🏆
Follow the Match ▶️ https://t.co/gSsTvJeK8v#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/qYa1QmatlL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
वॉर्नर व पंत के बीच 67 रनों की भागीदारी
कठिन लक्ष्य के सामने दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब नांद्रे बर्जर (2-29) ने पारी के चौथे ओवर में 30 के योग पर मिचेल मार्श (23 रन, 12 गेंद, पांच चौके) व रिकी भुई (0) को लौटा दिया। हालांकि ओपनर वॉर्नर ने मामला संभाला और कप्तान ऋषभ पंत (28 रन, 26 गेंद, एक छक्का दो चौके) संग 46 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी की।
Tristan Stubbs' dual maximums have kept things alive for @DelhiCapitals !🔥
32 needed off the final two overs
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/qIkOmLOxy3
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
स्टब्स व अक्षर पटेल की अटूट भागीदारी दिल्ली के काम न आ सकी
आवेश खान ने 12वें ओवर में 97 के योग पर यह भागीदारी तोड़ते हुए वॉर्नर की विदाई तो स्पिनर युजवेंद्र चहल (2-19) ने त्वरित अंतराल पर पंत व अभिषेक पोरल (9) को चलता कर दिया (5-122)। इसके बाद ट्रिस्टन व अक्षर पटेल (नाबाद 15 रन, 13 गेंद, एक चौका) ने बची 27 गेंदों पर अटूट 51 रनों की साझेदारी की, लेकिन वे टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। इस दौरान डेथ ओवर में आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने खेल के अंतिम ओवर में 17 रन डिफेंड किए और केवल चार रन ही दिए।
खराब शुरुआत के बाद रियान ने राजस्थान को मजबूती प्रदान की
इसके पूर्व राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष तीन बल्लेबाज – यशस्वी जायसवाल (5), जोस बटलर (11) व कप्तान संजू सैमसन (15) आठवें ओवर की शुरुआत में 36 रनों के भीतर लौट चुके थे। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रियान पराग ने न सिर्फ बिखराव रोका वरन अंत तक नाबाद रहते हुए दल को मजबूत स्कोर प्रदान कर दिया, जो अंत में निर्णायक साबित हुआ।
पराग ने रविचंद्रन अश्विन (29 रन, 19 गेंद, तीन छक्के) संग 37 गेंदों पर 54 रन जोड़े। फिर पराग व ध्रुव जुरेल (20 रन, 12 गेंद, तीन चौके) के बीच पांचवें विकेट के लिए 23 गेंदों पर 52 रन जुड़ गए और अंत में पराग ने शिमरॉन हेटमायर (नाबाद 14 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ मिलकर 16 गेंदों पर अटूट 43 रन जोड़कर टीम को 185 रनों तक पहुंचा दिया।
आज का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।