राइजिंग राजस्थान समिट: PM मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- भारत का विकास हर क्षेत्र में नजर आता है
जयपुर, 9 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया का हर ‘एक्सपर्ट व इन्वेस्टर’ भारत को लेकर उत्साहित है।
पीएम मोदी यहां ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘‘आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर उत्साहित है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफार्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है।’’
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया को एक ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है जो बड़े से बड़े संकट के दौरान भी मजबूती से चलती रहे। उसमें रुकावट न आएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत में व्यापक ‘मैन्युफैक्चरिंग बेस’ का होना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि भारत ने दिखाया है कि कैसे डिजिटल प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण (डेमोक्रेटाइजेशन), हर क्षेत्र और हर वर्ग को फायदा पहुंचा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया को ‘डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी व डेटा’ की असली ताकत दिखा रहा है प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार विकास भी, विरासत भी, इस मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को हो रहा है। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अनेक मंत्री, देश दुनिया के प्रमुख उद्योगपति व निवेशक शामिल हुए। सम्मेलन तीन दिन चलेगा।
- अदाणी समूह विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का करेगा निवेश
अदाणी समूह राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने यहां ‘राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन’ में कहा कि कुल निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों के भीतर निवेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ अदाणी समूह विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बना रहा है।’’ करण अदाणी ने कहा, ‘‘ कंपनी की योजना दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत ऊर्जा परिवेश बनाने की है, जिसमें 100 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा, 20 लाख टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट जलविद्युत परियोजनाओं से संबंधित ऊर्जा शामिल हो।’’ उन्होंने कहा कि इस निवेश से राजस्थान में हरित रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।