महंगाई से राहत : टोरेंट गैस, आईजीएल, अडानी ग्रुप ने भी CNG व PNG के दाम घटाए, 5-10 रुपये तक की कटौती
नई दिल्ली, 8 अप्रैल। केंद्र सरकार की ओर से प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में संशोधन का असर दिखने लगा है और कई कम्पनियों ने कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइपलाइन से आने वाली रसोई गैस यानी पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है। इस क्रम में गेल इंडिया की अनुषंगी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) के बाद टोरेंट गैस, आईजीएल और अडानी ग्रुप ने भी सीएनजी और पीएनजी के दाम में पांच से 10 रुपये तक की कटौती कर दी है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विशेषज्ञ समिति की सिफारिश को मान लिया है, जिसमें घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत को आयातित कच्चे तेल के मासिक औसत मूल्य के 10 प्रतिशत तक रखने की बात कही गई थी। हालांकि, यह कीमत चार डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) से कम नहीं होगी। इसके लिए ऊपरी मूल्य सीमा 6.5 डॉलर प्रति इकाई तय की गई है।
टोरेंट गैस ने सीएनजी की कीमत 8.25 रुपये प्रति किग्रा घटाई
प्राकृतिक गैस की आधार कीमतों में कटौती के फैसले के बाद शहरी गैस वितरक टोरेंट गैस ने शनिवार को सीएनजी की कीमतें 8.25 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप वाली रसोई गैस की कीमतें पांच रुपये तक घटा दीं। टोरेंट गैस के पास चेन्नई और जयपुर सहित देशभर के 34 जिलों में पाइप से प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति और मोटरवाहन को सीएनजी की खुदरा बिक्री के लिए शहरी गैस नेटवर्क संचालित करने का लाइसेंस है।
टोरेंट गैस ने एक बयान में कहा, ‘अपने परिचालन वाले क्षेत्रों में शाम से ही घरेलू पीएनजी की कीमत में चार रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) से लेकर पांच रुपये प्रति एससीएम तक की कटौती की जा रही है जबकि सीएनजी के खुदरा मूल्य में छह रुपये से लेकर 8.25 रुपये प्रति किलोग्राम की प्रभावी कटौती हुई है।’ इस फैसले के बाद सीएनजी पेट्रोल की तुलना में 47 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 31 प्रतिशत सस्ती हो जाएगी। इसी तरह, घरेलू एलपीजी की तुलना में घरेलू पीएनजी अब 28 प्रतिशत तक सस्ती होगी।
दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 6 रुपये की कमी
केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही प्राकृतिक गैस की कीमत निर्धारण करने का नया फॉर्मूला लागू किया था। उस फैसले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें कम हुई हैं। दिल्ली में सीएनजी और पाइपलाइन गैस की खुदरा बिक्री करने वाली फर्म इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसी तरह दिल्ली में पीएनजी की कीमत 53.59 प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) से घटकर 48.59 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। नई कीमतें आज आधी रात (8/9 अप्रैल) से लागू हो गई।
गैस कीमतों में 2 वर्ष में लगभग 50 प्रतिशत वृद्धि के बाद पहली कटौती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गैस कीमतों में दो साल में लगभग 50 प्रतिशत वृद्धि होने के बाद यह कटौती की गई है। सीएनजी कीमतें अप्रैल, 2021 से दिसम्बर, 2022 के बीच 15 बार बढ़ाई गईं। अप्रैल, 2021 के बाद सीएनजी की कीमतों में प्रति किलोग्राम 36.16 रुपये (83 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है। सीएनजी की कीमत अंतिम बार 17 दिसम्बर, 2022 को बढ़ाई गई थी।
इसी तरह पीएनजी की कीमत सात अगस्त, 2021 से आठ अक्टूबर, 2022 के बीच 10 बार बढ़ाई गई। इसकी कीमतों में 24.09 रुपये प्रति एससीएम यानी 81 प्रतिशत वृद्धि हुई। आईजीएल ने कहा कि दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की खुदरा कीमतें देश में सबसे कम स्तर पर हैं।
अडानी टोटल गैस ने भी सीएनजी व पीएनजी की कीमतें घटाईं
उधर अडानी समूह की गैस वितरण कम्पनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने शनिवार को सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन मीटर की कटौती करने की घोषणा की।
प्राकृतिक गैस को मोटर वाहन चलाने के लिए सीएनजी में जबकि खाना पकाने के लिए घरेलू रसोई गैस में बदला जाता है। अडानी टोटल गैस ने एक बयान में कहा कि पाइपलाइन से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतें अहमदाबाद, वडोदरा एवं गुजरात के अन्य शहरों में घटा दी गई हैं।
यूपी के खुर्जा और हरियाणा के फरीदाबाद व पलवल में भी कम हुईं पीएनजी की कीमतें
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के खुर्जा और हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल में भी पीएनजी की कीमतें कम हो गई हैं। कम्पनी ने अपने परिचालन वाले 21 शहरों में सीएनजी की कीमतें भी घटा दी हैं। इनमें गुजरात में वडोदरा से लेकर तमिलनाडु में कुड्डलोर, राजस्थान में उदयपुर और मध्य प्रदेश में भिंड तक शामिल हैं।
एटीजीएल ने शनिवार से सीएनजी की कीमतें 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम तक जबकि पीएनजी की कीमतें 5.06 रुपये प्रति मानक घन मीटर तक कम कर दी हैं। एटीजीएल ने कहा कि उसने प्राकृतिक गैस की घटी हुई कीमतों का लाभ उपभोक्ताओं को देने का निर्णय लिया है। उसने कहा, ‘अडानी टोटल गैस लिमिटेड भारत सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करती है।’
महानगर गैस ने शुक्रवार को घटाए थे दाम
वहीं एमजीएल ने अपने वितरण वाले क्षेत्रों में सीएनजी की कीमत में आठ रुपये प्रति किलो और घरेलू पाइप रसोई गैस की कीमत में पांच रुपये प्रति यूनिट तक की कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की थी।