1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. Ranji Trophy: अरुण जेटली स्टेडियम में सुरक्षा में चूक, बैरिकेडिंग तोड़कर कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचे 3 फैंस
Ranji Trophy: अरुण जेटली स्टेडियम में सुरक्षा में चूक, बैरिकेडिंग तोड़कर कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचे 3 फैंस

Ranji Trophy: अरुण जेटली स्टेडियम में सुरक्षा में चूक, बैरिकेडिंग तोड़कर कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचे 3 फैंस

0
Social Share

नई दिल्ली, 1फ़रवरी।  इस मैच में कोहली की उपस्थिति के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसके बावजूद तीन प्रशंसक 20 से अधिक गार्डों के समूह को चकमा देकर मैदान पर आने में कामयाब रहे।

दिल्ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान शनिवार को तब सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली जब तीन अति उत्साही प्रशंसक विराट कोहली से मिलने के लिए बैरिकेडिंग तोड़कर मैदान में पहुंच गए। प्रशंसकों के लिए अपने क्रिकेट नायकों से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ना आम बात है, लेकिन ऐसा अक्सर अंतरराष्ट्रीय मैचों में देखने को मिलता है।

अब रणजी में भी ऐसा हुआ है। कोहली की रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद वापसी के कारण भारी संख्या में फैंस अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे। अमूमन रणजी ट्रॉफी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाते रहे हैं।

इस मैच में कोहली की उपस्थिति के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसके बावजूद तीन प्रशंसक 20 से अधिक गार्डों के समूह को चकमा देकर मैदान पर आने में कामयाब रहे। इन तीनों प्रशंसकों को हालांकि तुरंत ही पकड़ लिया गया और वह कोहली के करीब नहीं जा पाए। यह घटना लंच से ठीक पहले घटी जब कोहली कवर पर फील्डिंग कर रहे थे। मैच के पहले दिन भी एक प्रशंसक मैदान पर उतरकर भारतीय सुपरस्टार के पांव छूने में सफल रहा था।

कोहली को खेलते हुए देखने के लिए पहले दिन लगभग 12000 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। कोहली को हालांकि मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 15 गेंदों पर छह रन बनाए। तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने पूर्व भारतीय कप्तान का ऑफ स्टंप उखाड़कर उनका बेशकीमती विकेट लिया। कोहली के फेल होने के बावजूद दिल्ली की टीम रेलवे को हराने में कामयाब रही।

दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए थे। उपेंद्र यादव ने 95 रन और कर्ण शर्मा ने 50 रन की पारी खेली थी। हिमांशु सांगवान ने 29 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की पहली पारी 374 रन पर समाप्त हुई थी।

सनत सांगवान 30 रन, यश ढुल 32 रन और प्रणव रघुवंशी 39 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान आयुष बडोनी ने 99 रन की पारी खेली, जबकि सुमित माथुर ने 86 रन बनाए। कोहली छह रन बना सके। दिल्ली को दूसरी पारी में 133 रन की बढ़त हासिल थी। रेलवे की दूसरी पारी 114 रन पर समाप्त हुई और इस तरह दिल्ली की टीम ने पारी और 19 रन से जीत दर्ज की।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code