1. Home
  2. धर्म-संस्कृति
  3. देशभर में हर्षोल्लास के बीच मनाया जा रहा रंगोत्सव, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी होली की बधाई
देशभर में हर्षोल्लास के बीच मनाया जा रहा रंगोत्सव, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी होली की बधाई

देशभर में हर्षोल्लास के बीच मनाया जा रहा रंगोत्सव, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी होली की बधाई

0
Social Share

नई दिल्ली, 8 मार्च। देशभर में बुधवार को रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के बीच मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां मथुरा के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु एक-दूसरे को रंग व गुलाल से सराबोर कर रहे हैं तो वहीं जैसलमेर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान भी होली का जश्न मना रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्र गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने देशवासियों को रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं।

होली के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा, ‘होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे। Wishing you all a happy and colourful Holi!”

अमित शाह ने ट्वीट में लिखा है, ‘रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास के त्योहार होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। खुशियों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सभी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘होली का त्योहार सबके जीवन में नए रंग भरे, देश पर एकता का रंग चढ़े। Wishing a very Happy Holi to everyone.’

देश के अधिकतर हिस्सों में रंगों का त्योहार होली का उत्साह दिख रहा है और बच्चों व युवाओं की टोलियां एक दूसरे पर रंग और गुलाल डाल कर तथा गले मिलकर खुशी का इजहार कर रही हैं। ढोल-नगाड़ों की गूंज और होली के गानों के बीच रंगोत्सवका उल्लास सड़कों से लेकर मंदिरों तक देखा गया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code