अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि आध्यात्मिक पार्क बनाना चाहते हैं रामानंद सागर के परिजन, यूपी सरकार से मांगी जमीन
लखनऊ, 4 अगस्त। दूरदर्शन पर प्रसारित सर्वकालिक लोकप्रिय सीरियर ‘रामायण’ बनाकर दुनियाभर में नाम कमाने वाले रामानंद सागर के परिजन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि आध्यात्मिक पार्क बनाना चाहते हैं। रामानंद सागर के पौत्र शिव सागर ने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के सचिव नीरज शुक्ल से मुलाकात कर पार्क के निर्माण के लिए जमीन मांगी है। शिव सागर ने पार्क के निर्माण को लेकर एक बुकलेट भी नीरज शुक्ला को दी।
आवास विकास परिषद ने पौत्र शिव सागर से मांगी डीपीआर
नीरज शुक्ल ने बताया कि शिव सागर द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर उनसे पार्क के निर्माण को लेकर डीपीआर मांगी गई है। परिषद को डीपीआर मिलने के बाद ही पार्क के निर्माण को लेकर जमीन उपलब्ध कराने पर फैसला लिया जाएगा। नीरज शुक्ल के अनुसार रामानंद सागर के परिजन उनकी यादों को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि आध्यात्मिक पार्क बनाकर जिंदा रखना चाहते हैं। इसके लिए शिव सागर रामायण सीरियल में काम करने वाले कुछ कलाकारों के साथ लखनऊ आए।
यहां आवास विकास परिषद के मुख्यालय में शिव सागर ने परिषद के सचिव और अन्य उच्चाधिकरियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी मंशा बताई। इस पर उनसे अयोध्या में पार्क के निर्माण को लेकर डीपीआर उपलब्ध कराने को कहा गया। शिव सागर ने जल्द ही डीपीआर कराये जाने की बात कही है।
आवास विकास परिषद के अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद शिव सागर और उनके साथ आगे कलाकार काफी खुश हैं। इन सभी लोगों ने अयोध्या जाकर वहां अधिकारियों से पार्क के निर्माण को लेकर चर्चा की। अयोध्या के कमिश्नर से भी शिव सागर ने मुलाकात की। अयोध्या में रामलला के मंदिर का दर्शन करने के बाद शिव सागर और उसके साथ आए कलाकारों ने लता मंगेशकर चौक को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या के अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन भी किए।