
डबलिन, 23 अगस्त। भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को यहां तीसरा व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच लगातार बारिश के कारण रद कर दिया गया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर शाम सात बजे टॉस होना था, लेकिन बूंदा बांदी होने के कारण निर्धारित समय पर टॉस नहीं हो सका। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही। कई बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने मैच शुरू होने के निर्धारित समय से तीन घंटे बाद इसे रद करने का फैसला किया।
All smiles here in Dublin as #TeamIndia complete a 2-0 T20I series win 😃🙌#IREvIND pic.twitter.com/V9gnBISlXP
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
टीम इंडिया ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर लैंडिंग का जश्न मनाया
खेल की शुरुआत से पहले जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली युवा टीम को चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग का जश्न मनाते देखा गया। भारत पहला देश है, जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपना मिशन उतारा है।
🎥 Witnessing History from Dublin! 🙌
The moment India's Vikram Lander touched down successfully on the Moon's South Pole 🚀#Chandrayaan3 | @isro | #TeamIndia https://t.co/uIA29Yls51 pic.twitter.com/OxgR1uK5uN
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
कप्तान जसप्रीत बुमराह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज‘
गौरतलब है कि चोट के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई में खेलते हुए टीम इंडिया ने वर्षा से बाधित पहला मैच डकवर्थ-लुइस पद्धति के आधार पर दो रनों से जीता था जबकि दूसरे मैच में उसे 33 रनों से जीत मिली थी। बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, जिन्होंने दो मैचों में 39 रन देकर चार विकेट लिए।
A special comeback! 💪#TeamIndia Captain @Jaspritbumrah93 led from the front with the ball & he receives the Player of the Series award 👏👏
India win the series 2⃣-0⃣ #IREvIND pic.twitter.com/iS6NxKvy0Z
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
भारत अब 30 अगस्त से एशिया कप में चुनौती पेश करेगा
देखा जाए तो यह श्रृंखला चोट के बाद वापसी कर रहे दो तेज गेंदबाजों – बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के लिए अच्छी रही। दोनों ने दो मैचों में चार-चार विकेट चटकाए। इन दोनों की अब 30 अगस्त से शुरू हो रहे एकदिवसीय एशिया कप में कड़ी परीक्षा होगी। पांच अक्टूबर से स्वदेश में शुरू हो रहे आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप को देखते हुए बुमराह का फॉर्म और फिटनेस भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।