रेल मंत्रालय की सलाह – ट्रेन यात्रियों को अब अधिक सामान ले जाने पर देना होगा किराया
नई दिल्ली, 2 जून। रेल यात्रियों को अब सफर के दौरान ज्यादा सामान ले जाना महंगा पड़ सकता है। इस निमित्त रेल मंत्रालय की ओर से रेल यात्रियों को सामान ज्यादा हो जाने पर पार्सल कार्यालय से लगेज बुक कराने की सलाह दी गई है।
सामान्यतः रेल हमेशा से ही देश में लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए यात्रियों की पहली पसंद रही है। ऐसा इसलिए कि ट्रेन के सफर के दौरान यात्री न सिर्फ ज्यादा सामान ले जा पाते हैं बल्कि यह साधन सस्ता भी पड़ता है। हालांकि, यात्रियों के ज्यादा सामान की वजह से दूसरे यात्रियों को काफी असुविधा भी होती है।
‘सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय जा कर लगेज बुक कराएं‘
रेल यात्रियों की सुविधा को ही ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रायल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लोगों को यात्रा के दौरान अधिक सामान न ले जाने की सलाह दी है। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर सामान होगा ज्यादा, तो सफर का आनंद होगा आधा! अधिक सामान ले कर रेल यात्रा ना करें। सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय जा कर लगेज बुक कराएं।’
अगर सामान होगा ज्यादा, तो सफर का आनंद होगा आधा!
अधिक सामान ले कर रेल यात्रा ना करें। सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय जा कर लगेज बुक कराएं। pic.twitter.com/gUuishbqr5
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 29, 2022
40 से 70 किलो तक वजनी सामान ही लेकर यात्रा कर सकते हैं
रेलवे की ओर से जारी किए गए नियमों के अनुसार सफर के दौरान यात्री ट्रेन में 40 से 70 किलोग्राम वजन तक का सामान ही लेकर यात्रा कर सकते हैं। यदि इससे ज्यादा सामान लेकर यात्री सफर करते हैं तो उन्हें इसके लिए अलग से किराया देना पड़ेगा।
गौरतलब है कि सामान का वजन रेलवे के कोच के अनुसार अलग निर्धारित है। ऐसे में अगर यात्री स्लीपर कोच से सफर कर रहा है तो वह अपने साथ 40 किलोग्राम तक सामान ले जा सकता है। वहीं, अगर कोई यात्री फर्स्ट क्लास एसी से यात्रा कर रहा है तो वह 70 किलो तक सामान ले जा सकता है।