वाराणसी से सोमनाथ तक सीधी ट्रेन पर रेलवे बोर्ड की मुहर, जल्द घोषित होगी परिचालन की तिथि
गोरखपुर, 1 सितम्बर। भोलेनाथ की नगरी वाराणसी से सोमनाथ तक सीधी ट्रेन के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। वाराणसी शहर के बनारस (मंडुवाडीह) स्टेशन से सोमनाथ के नजदीकी स्टेशन वेरावल तक ट्रेन चलाने के पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) और पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के संयुक्त प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने गत 29 अगस्त को मुहर लगा दी। साथ ही ट्रेन नंबर के साथ समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। जल्द ही ट्रेन के परिचालन की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।
वेरावल व बनारस के बीच चलाई जाएगी साप्ताहिक ट्रेन
गौरतलब है कि अभी एनईआर से सोमनाथ के लिए कोई सीधी ट्रेन नही है। इस सेवा के शुरू हो जाने से यात्री बाबा विश्नाथ के साथ ही सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की यात्रा बिना ट्रेन बदले कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन संख्या 12945 वेरावल से प्रत्येक सोमवार को और ट्रेन संख्या 12946 बनारस से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
24 कोच की सुपरफास्ट ट्रेन गोरखपुर तक बढ़ाई जा सकती है
यह नई ट्रेन 24 कोच की होगी। इसमें फर्स्ट एसी का एक, सेकेण्ड एसी के दो, थर्ड एसी के 6, स्लीपर के आठ और जनरल के चार कोच लगाए जाएंगे। हालांकि इस ट्रेन के शुभारंभ की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन दोनों रेलवे ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे के सूत्रों का यह भी कहना है कि ट्रेन आगे चलकर गोरखपुर तक बढ़ाई जा सकती है।
ट्रेन का निर्धारित रूट
गाड़ी संख्या 12945 वेरावल (सोमनाथ) – बनारस
- वेरावल से प्रस्थान – प्रत्येक सोमवार तड़के 4.15 बजे।
- अहमदाबाद आगमन – दोपहर 1.25 बजे।
- कोटा आगमन – देर रात 12.05 बजे।
- प्रयागराज आगमन – मंगलवार पूर्वाह्न 11.50 बजे।
- बनारस आगमन – मंगलवार दोपहर 2.35 बजे।
गाड़ी संख्या 12946 बनारस – वेरावल (सोमनाथ)
- बनारस से प्रस्थान – बुधवार सुबह 7.30 बजे।
- प्रयागराज आगमन – पूर्वाह्न 10 बजे।
- कोटा आगमन – रात 10.35 बजे।
- अहमदाबाद आगमन – गुरुवार पूर्वाह्न 9.05 बजे।
- वेरावल आगमन – शाम 6.45 बजे।