1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू, इम्फाल में काग्रेस अध्यक्ष खरगे ने की औपचारिक शुरुआत  
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू, इम्फाल में काग्रेस अध्यक्ष खरगे ने की औपचारिक शुरुआत   

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू, इम्फाल में काग्रेस अध्यक्ष खरगे ने की औपचारिक शुरुआत  

0
Social Share

इम्फाल, 14 जनवरी। राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर की राजधानी इम्फाल से रविवार को शुरू हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को तिरंगा सौंपकर यात्रा की औपचारिक शुरुआत की। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झंडा दिखाकर बस रवाना किया। इस दौरान राहुल गांधी ने हाथ मिलाकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकर किया।

गौरतलब है कि इस यात्रा के जरिये कांग्रेस का प्रयास बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को लोकसभा चुनाव में विमर्श के केंद्रबिंदु में लाना है। यह यात्रा इम्फाल के निकट थोबल से शुरू हुई है और मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई में इसका समापन होगा।

मणिपुर में शासन का बुनियादी ढांचा विफल

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से पहले एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि मणिपुर में शासन का बुनियादी ढांचा विफल हो गया है। यह शर्मनाक है कि पीएम मोदी ने राज्य का दौरा नहीं किया। भाजपा की राजनीति के कारण मणिपुर ने वह खो दिया है, जो उसके पास बहुमूल्य है।

राहुल ने कहा, ‘शायद नरेंद्र मोदी के लिए, BJP और RSS के लिए मणिपुर देश का भाग ही नहीं है। आपका जो दुख है, आपका जो दर्द है वो उनका दुख, उनका दर्द नहीं है। मणिपुर में हिंसा भड़के आठ माह हो गए हैं। प्रधानमंत्री यहां क्यों नहीं आए। वह अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ते। आखिर क्यों उन्होंने यहां के सांसदों से मुलाकात नहीं की, यहां के मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं की, यहां के राजनीतिक दलों से मुलाकात नहीं की, विधायकों से नहीं मिले। प्रधानमंत्री मणिपुर क्यों नहीं आते हैं? मणिपुर के लोगों के साथ जो अन्याय हुआ है, उसके खिलाफ पूरी कांग्रेस पार्टी और पूरा देश उनके साथ है। हम मिलकर उनका दुख दर्द बाटेंगे और न्याय दिलाएंगे।’

मोदी जी, समंदर की सैर कर सकते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं आ सकते

वहीं खरगे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, राहुल जी भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू कर रहे हैं, ये बहुत बड़ी बात है। मणिपुर का युवा बेरोजगार है, खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे, बच्चों की पढ़ाई बंद है, लेकिन मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। हम अहिंसा और शांति चाहते हैं। देश के पूर्वोत्तर इलाकों को उनके स्टेटहुड से लेकर बड़े-बड़े प्रोजक्ट्स कांग्रेस सरकार ने दिए, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद केवल पब्लिसिटी चालू है। मणिपुर में मोदी जी वोट लेने आते हैं, लेकिन जब यहां के लोग संकट में फंसे हैं तो इधर नहीं दिखते। मोदी जी, समंदर की सैर कर सकते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं आ सकते।’

हम इसलिए निकाल रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा

खरगे ने कहा, “हम ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कर रहे हैं युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए, जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए, अमीर और गरीब के बीच खाई पाटने के लिए, किसानों को फसल का सही दाम दिलाने के लिए, महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए, सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए।”

खोंगजोम युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करने से पहले राहुल गांधी थोबल में खोंगजोम युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह एक ऐतिहासिक स्मारक है, जिसका उद्घाटन 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था।

सभाओं को करेंगे संबोधित

यात्रा के दौरान राहुल गांधी हर दिन दो सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, वह हर दिन समाज के विभिन्न वर्गों के 20 से 25 लोगों से मिलेंगे। वह सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे। अगले 11 दिनों के दौरान यात्रा पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्यों से होकर गुजरेगी। राहुल आगामी 23 जनवरी को घोषणापत्र के सिलसिले में गुवाहाटी में लोगों से जनसंवाद करेंगे।

110 जिलों से होकर गुजरेगी यह यात्रा

कांग्रेस ने इस यात्रा के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस) के अपने सहयोगी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है और उसे उम्मीद है कि विभिन्न राज्यों में इस गठबंधन से जुड़े दलों के प्रमुख नेता यात्रा का हिस्सा बनेंगे।

6,700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यात्रा

लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही यह यात्रा 67 दिनों में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा के दौरान लगभग 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यात्रा ज्यादातर बस से होगी, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code