कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी – जनता का फैसला विनम्रता से स्वीकार
नई दिल्ली, 10 मार्च। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच चुनाव राज्यों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कहा है कि उनकी पार्टी जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करती है और जनादेश जीतने वालों को बधाई देती है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।
Humbly accept the people’s verdict. Best wishes to those who have won the mandate.
My gratitude to all Congress workers and volunteers for their hard work and dedication.
We will learn from this and keep working for the interests of the people of India.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 10, 2022
राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे।’
वहीं, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने एक साधारण पृष्ठभूमि वाले चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीब साढ़े चार साल शासन को लेकर जो सत्ता विरोधी लहर थी, उससे पार्टी को नुकसान हुआ।
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala at the AICC HQ. https://t.co/0we2vPsbDn
— Congress (@INCIndia) March 10, 2022
सोनिया गांधी जल्द बुलाएंगी सीडब्ल्यूसी की बैठक, हार के कारणों पर होगा मंथन
सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाकर इन हार के कारणों में मंथन करेगी। उन्होंने कहा, ‘हम हारे जरूर हैं, हम निराश जरूर हैं, लेकिन हताश नहीं हैं। हम लौटेंगे, नए बदलाव और रणनीति के साथ लौटेंगे।’