1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार को दी खुली चुनौती – दम है तो पीएम मोदी कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे’
लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार को दी खुली चुनौती – दम है तो पीएम मोदी कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे’

लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार को दी खुली चुनौती – दम है तो पीएम मोदी कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे’

0
Social Share

नई दिल्ली, 29 जुलाई। लोकसभा में मंगलवार को भी ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने सरकार को लगातार घेरने की कोशिश की। चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘पहलगाम में लोगों की निर्दयता के साथ हत्याएं की गईं। हम अपनी सरकार व सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। राजनीतिक काम करते हुए हम पूरे देश में जाते हैं। लोगो से मिलते हैं – दुख में सुख में। जब भी मैं सेना के किसी शख्स के घर जाता हूं, जैसे ही हाथ मिलाता हूं तो पता लग जाता है कि हिन्दुस्तान की फौज में है। इसको कहीं भी भेज दो, ये देश के लिए लड़ने-मरने के लिए तैयार है।’

टाइगर को पूरी फ्रीडम देनी पड़ती है, आप उसे बांध नहीं सकते

राहुल ने कहा, ‘सर, टाइगर को पूरी फ्रीडम देनी पड़ती है। आप उसे बांध नहीं सकते हो। यदि आपको उससे पूरा काम लेना है तो छूट देनी पड़ेगी। दो शब्द हैं – पॉलिटिकल विल और फुल फ्रीडम, अगर आप सेना के लिए काम करना चाहते हो, आपके पास पॉलिटिकल विल होनी चाहिए। दूसरा, सेना का प्रयोग करना चाहते हो तो उसके फुल फ्रीडम देना होगी।’

रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा – ‘राजनाथ सिंह जी ने अपने भाषण में 1971 का जिक्र किया। उस समय के पीएम ने कहा कि जिसको आना है आ जाओ, हमारा जो काम है, हम उसे पूरा करेंगे। जनरल सैम मानेकशॉ ने इंदिरा जी से कहा कि मैं ऑपरेशन गर्मी में नहीं कर सकता हूं, इंदिरा ने उनसे कहा कि आपको जितना समय चाहिए लीजिए, आपको फ्रीडम ऑफ एक्शन होना चाहिए। एक लाख पाकिस्तानी सोल्जर सरेंडर किए, नया देश बना।’

हमने पाकिस्तान से कहा कि हम लड़ाई नहीं चाहते

राहुल ने कहा – ‘अब हम ऑपरेशन सिंदूर पर आते हैं। कल मैंने देखा और सुना कि राजनाथ जी जो बोल रहे थे। वे कह रहे थे कि 1.45 बजे रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ। 22 मिनट में खत्म हुआ। उन्होंने सबसे हैरानी वाली बात कही – हमने 1.35 पर पाकिस्तान को बताया कि हम सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बना रहे हैं। भारत के डीजीएमओ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की रात पाकिस्तान को बताया था। दो लोगों के बीच लड़ाई हो रही थी, एक आदमी ने दूसरे को सीधे जाकर यह बताया कि आपके पास लड़ने की पॉलिटिकल विल है ही नहीं, आप लड़ना ही नहीं चाहते हो। हम एस्केलेशन नहीं चाहते हैं, आप जवाब न दीजिए। भारत सरकार ने जाकर उनको बताया कि हम लड़ाई नहीं चाहते हैं। हमने 30 मिनट में सरेंडर कर दिया। राजनाथ जी ने यह बताया कि हमने पाकिस्तान से कहा था कि हमने आपके सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया है।’

‘दम है तो पीएम बोलें कि ट्रंप झूठ बोल रहे’

राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत सरकार ने गलती की है। हमारी किसी से लड़ाई हुई है और हम उससे कहें कि भैया अब ठीक है, हम लड़ाई नहीं चाहते। हमने आपको एक थप्पड़ मारा है, दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे। गलती सेना की नहीं, सरकार की थी। ट्रंप ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह (ट्रंप) असत्य बोल रहे हैं। इंदिरा गांधी के 50 परसेंट भी करेज होगा उनमें, तो यहां बोल देंगे। अगर सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है।’

राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘ एक नई चीज चली है, नया शब्द चला है – न्यू नॉर्मल। विदेश मंत्री ने यहां इस्तेमाल किया। भाषण में उन्होंने कहा कि सभी इस्लामिक देशों ने निंदा की है, लेकिन यह नहीं बताया कि पहलगाम के बाद एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की। हर देश ने आतंकवाद की निंदा की।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code