1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को कहा ‘मोदी मीडिया पोल’, भाजपा का पलटवार – ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने…’
राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को कहा ‘मोदी मीडिया पोल’, भाजपा का पलटवार – ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने…’

राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को कहा ‘मोदी मीडिया पोल’, भाजपा का पलटवार – ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने…’

0
Social Share

नई दिल्ली, 2 जून। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से तीन दिन पहले विभिन्न टीवी चैनलों पर शनिवार की शाम जारी एग्जिट पोल को न सिर्फ पूरी तरह फर्जी करार दिया है वरन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के वक्तव्य पर दृढ़ता दर्शाई है, जिन्होंने एग्जिट पोल से कुछ घंटे पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दलों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के उपरांत मीडिया के समक्ष दावा किया था कि इंडी गठबंधन को कम से कम 295 या उससे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को दिन में कहा कि एग्जिट पोल चुनावों में धांधली को सही ठहराने के लिए जान बूझकर किया गया प्रयास है। साथ ही, यह इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेल का हिस्सा है।

राहुल ने पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक की

इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल करार दे डाला। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की। इसके बाद एआईसीसी मुख्यालय में उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जाता बल्कि इसका नाम मोदी मीडिया पोल है। यह मोदी जी का पोल है, यह उनका काल्पनिक पोल है।’ यह पूछे जाने पर कि I.N.D.I.A. को कितनी सीटें मिलेंगी, राहुल बोले – “आपने सिद्धू मूसेवाला का ‘295’ गीत सुना है? इसलिए 295 सीट।”

राहुल गांधी डेड्रीमिंगमें जी रहे – रविशंकर प्रसाद

फिलहाल एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर भाजपा नेता काफी खुश हैं। भाजपा की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी ‘डेड्रीमिंग’ में जी रहे हैं। सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए 400 सीटें जीतने वाला है। उन्होंने कहा, ‘भारत में डेड्रीमिंग (दिन में सपने देखना) पर कोई रोक नहीं है। एग्जिट पोल एकदम सही दिखा रहे हैं। हम केंद्र में 400 और बिहार में 40 का आंकड़ा पार करेंगे।’

गौरतलब है कि एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे। साथ ही, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीत मिल सकती है।

सिंधिया बोले – ‘इंडी गठबंधन की स्थिति मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसी

इस बीच एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘इंडी गठबंधन की स्थिति मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसी हो गई। गठबंधन नहीं यह एक ठगबंधन है, जो देश को ठगने के लिए एक साथ हुई है। जिनके पास ना कोई एजेंडा, ना कोई समन्वय, ना कोई सिद्धांत है वे सबके सब एक साथ होकर एक व्यक्ति के विरुद्ध हो गए हैं। लेकिन उस एक व्यक्ति यानी प्रधानमंत्री के रूप में उनके साथ 140 करोड़ देश की जनता खड़ी है।’

सिंधिया ने कहा, ‘हमारा सदैव विश्वास है कि प्रधानमंत्री के संपूर्ण भारत के लिए विकसित और कुशल नेतृत्व में भारत पिछले 10 वर्षों तक पूर्व से पश्चिम तक विश्व पटल पर अग्रसर हुआ है। आज देश की जनता का विश्वास अगर एक व्यक्ति में है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी में है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code