आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : अश्विन का शीर्ष क्रम बरकरार, बल्लेबाजों में जो रूट ने लाबुशेन से छीना पहला स्थान
दुबई, 21 जून। भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को जारी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग के गेंदबाजों की सूची में अपना शीर्ष क्रम बरकरार रखा है जबकि अंग्रेज दिग्गज जो रूट ने बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
इस महीने की शुरुआत में लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए नजरअंदाज किए गए अश्विन 860 अंकों के साथ दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। उनके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 829 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की नवीनतम रैंकिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें
अश्विन व जेम्स एंडरसन के बाद दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा 825 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जा पहुंचे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (824) को पछाड़ा। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (772) और रवींद्र जडेजा (765) ने अपनी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं होने के साथ क्रमशः आठवां और नौवां स्थान बरकरार रखा है।
रोहित 12वें स्थान पर, कोहली को एक स्थान का नुकसान
वहीं भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली एक पायदान नीचे 14वें स्थान पर खिसक गए जबकि कप्तान रोहित शर्मा 12वें स्थान पर काबिज हैं। चेतेश्वर पुजारा 25वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर एक पायदान ऊपर चढ़कर क्रमश: 36वें और 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चोट से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।
बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें
बल्लेबाजों की रैंकिंग के शीर्ष पर बड़ा झटका लगा, जब रूट ने पांच स्थानों की बड़ी छलांग लगाई और लाबुशेन को पीछे छोड़ दिया। रैंकिंग में यह बदलाव एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर दो विकेट की रोमांचक जीत और मौजूदा एशेज में उसे 1-0 की बढ़त मिलने के एक दिन बाद आया है।
विलियम्सन दूसरे स्थान पर उछले
रूट ने शुरुआती एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में नाबाद 118 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे। वहीं लाबुशेन दोनों पारियों में असफल (0 व 13) रहे। नतीजा यह हुआ कि 32 वर्षीय अंग्रेज बल्लेबाज ने पांच स्थानों की छलांग लगाकर नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपना स्थान फिर हासिल कर लिया। लाबुशेन तीसरे स्थान पर पिछड़ गए जबकि कीवी दिग्गज केन विलियम्सन दो स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर आ गए।
लाबुशेन के अलावा हेड व स्मिथ भी पिछड़े
लाबुशेन के साथी आस्ट्रेलियाई ट्रेविस हेड (एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर) और स्टीव स्मिथ (चार स्थान गिरकर छठे स्थान पर) भी नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बनने की दौड़ में पिछड़ गए हैं। दिलचस्प यह है कि शीर्ष छह बल्लेबाजों के बीच सिर्फ 26 रेटिंग अंकों का फासला है।