बैंकॉक, 20 मई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शुक्रवार को यहां मौजूदा विश्व चैंपियन और विश्व नंबर एक जापानी शटलर अकाने यामागुची को हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली।
अब ओलंपिक चैंपियन चेन यु फेई से मुलाकात
छठी वरीयता प्राप्त शीर्ष भारतीय शटलर ने दूसरी सीड यामागुची को इम्पैक्ट एरेना के कोर्टन नंबर एक पर 51 मिनट तक खिंचे संघर्ष में 21-15 20-22 21-13 से हराया। चार वर्ष पूर्व यहां उपजेता रहीं 26 वर्षीया सिंधु की अब ओलंपिक चैम्पियन व तीसरी सीड चीनी स्पर्धी चेन यु फेई से टक्कर होगी।
यामागुची से 23वीं मुलाकात में 14वीं जीत
विश्व नंबर सात सिंधु की यामागुची से 23वीं मुलाकात में यह 14वीं जीत थी। पिछली बार दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हुआ था। उस मैच में विवाद खड़ा हो गया था, जब सिंधु पर अंपायर ने रणनीति बनाने में देरी के लिए एक अंक का जुर्माना लगा दिया था।
मुकाबले की बात करें तो सधी शुरुआत के बीच सिंधु ने ब्रेक तक 11-9 से बढ़त ले ली। ब्रेक के बाद सिंधु ने लगातार सात अंक जुटाए और फिर यामागुची का शॉट नेट से उलझने के साथ पहला गेम अपने नाम कर लिया।
Pusarla V. Sindhu 🇮🇳 and Akane Yamaguchi 🇯🇵 face-off for a semifinals spot in the women’s singles draw.#ThailandOpen2022 #BWFWorldTour pic.twitter.com/t1UPtynBml
— BWF (@bwfmedia) May 20, 2022
दूसरे गेम में भी यामागुची कमजोर दिखीं और सिंधु ने ब्रेक तक 11-5 की बढ़त ले ली। हालांकि इसके बाद यामागुची ने वापसी की और आक्रामग शाट्स से 16-16 की बराबरी कर ली। अंततः नाजुक वक्त पर सिंधु ने सर्विस में गलती की और जापानी खिलाड़ी ने मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचा दिया।
तीसरे गेम में सिंधु ने छह अंकों की बढ़त बना ली थी और यामागुची को पीठ में तनिक दिक्कत उभर आई थी, जिससे उनके स्ट्रोकप्ले प्रभावित हो रहे थे। इसी क्रम में सिंधु ने 15-11 की बढ़त ली और जल्द ही अपने स्मैश और सटीक शॉट से अंक जुटाकर जीत हासिल कर ली।