खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल को लेकर डिब्रूगढ़ पहुंची पंजाब पुलिस, सुरक्षा काफिले के बीच केंद्रीय कारागार ले जाया गया
डिब्रूगढ़, 23 अप्रैल। पंजाब पुलिस मोगा (पंजाब) से रविवार को तड़के गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी उग्रवादी अमृतपाल सिंह को लेकर विशेष विमान से दोपहर में असम के डिब्रूगढ़ पहुंची। विमान के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर लैंड करने के बाद अमृतपाल को सुरक्षा काफिले के बीच केंद्रीय कारागार ले जाया गया।
इसके मद्देनजर डिब्रूगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। डिब्रूगढ़ यातायात पुलिस ने हवाई अड्डे से जेल तक 15 किलोमीटर लंबे रास्ते पर आवाजाही बंद कर दी थी। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों के अलावा एक विशेष दल को भी तैनात किया गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे पंजाब के बठिंडा से विशेष विमान के जरिए लाया गया। इस जेल में अमृतपाल के अन्य सहयोगियों के भी बंद होने के कारण सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल को लेकर विमान अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर डिब्रूगढ़ पहुंचा।
इसके पूर्व पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर कहा कि उसने मोगा जिले के रोडे गांव में कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को घेर लिया था, जिससे उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी। पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमृतपाल को रासुका के तहत असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है। वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से पहले वह मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारा में दिखा था, जिसका वीडियो सामने आया है।
अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया है। पुलिस के अनुसार, अमृतपाल के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध हैं। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश, पुलिस पर हमले, लोकसेवक के काम में बाधा डालने, वैमनस्य फैलाने और आर्म्स ऐक्ट से जुड़े केस दर्ज हैं।