1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर उछला, प्रभसिमरन व अर्शदीप के सामने LSG 37 रनों से परास्त
आईपीएल-18 : पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर उछला, प्रभसिमरन व अर्शदीप के सामने LSG 37 रनों से परास्त

आईपीएल-18 : पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर उछला, प्रभसिमरन व अर्शदीप के सामने LSG 37 रनों से परास्त

0
Social Share

धर्मशाला, 4 मई। आक्रामक ओपनर प्रभसिमरन सिंह (91 रन, 48 गेंद, सात छक्के, छह चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बाद वामहस्त पेसर अर्शदीप सिंह (3-16) एंड कम्पनी की कसावट पंजाब किंग्स (PBKS) के काम आई, जिसने रविवार की रात घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 37 रनों की आसान शिकस्त देने के साथ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 की अंक तालिका में खुद को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।

पंजाब किंग्स के बड़े स्कोर में प्रभसिमरन का तूफानी पचासा

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स ने लगातार तीसरा व मौजूदा आईपीएल सत्र का चौथा पचासा जड़ने वाले प्रभसिमरन, कप्तान श्रेयस अय्यर (45 रन, 25 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व शशांक सिंह (नाबाद 33 रन, 15 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की मदद से पांच विकेट पर 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

आयुष बडोनी व अब्दुल समद सहित अन्य की कोशिशें निरर्थक

जवाबी काररवाई में आयुष बडोनी (74 रन, 40 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) व अब्दुल समद (45 रन, 24 गेंद, चार छक्के, दो चौके) सहित अन्य के प्रयासों के बावजूद एलएसजी की टीम अर्शदीप व अजमतुल्लाह ओमरजई (2-33) के सामने सात विकेट पर 199 रनों तक ही पहुंच सका।

पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक, LSG सातवें स्थान पर पिछड़ा

गत एक अप्रैल को लखनऊ में इन दोनों टीमों की पहली मुलाकात भी आठ विकेट से अपने नाम करने वाले पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में सातवीं जीत से 15 अंक बटोर लिए हैं और अब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (11 मैचों में 16 अंक) के पीछे दूसरे स्थान पर है। वहीं ऋषभ पंत की अगुआई वाली एलएसजी टीम 11 मैचों में छठी पराजय के बाद 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर पिछड़ी हुई है।

स्कोर कार्ड

कठिन लक्ष्य के सामने सुपर जाएंट्स की शुरुआत ही खराब रही, जब अर्शदीप ने सात गेंदों के भीतर शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – एडेन मार्करम (13 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका), मिचेल मार्श (0) व निकलस पूरन (छह रन) का शिकार कर लिया (3-27)। कप्तान ऋषभ पंत (18 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व डेविड मिलर (11 रन, आठ गेंद, एक छक्का) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके और ओमरजई के शिकार बन गए (5-73)।

बडोनी व अब्दुल समद के बीच 41 गेंदों पर 81 रनों की साझेदारी

हालांकि पांचवें क्रम पर उतरे बडोनी ने समद संग छठे विकेट के लिए सिर्फ 41 गेंदों पर 81 रन ठोक दिए। लेकिन तब तक लक्ष्य कठिन हो चुका था और 17वें ओवर में मार्को यानसेन ने समद को अपनी ही गेंद पर लपकने के साथ खतरनाक होती भागीदारी भी तोड़ दी। इसके बाद तो बडोनी, जिन्हें अंतिम ओवर में युजवेंद्र चहल ने अर्शदीप से कैच कराया, व आवेश खान (नाबाद 19 रन, 10 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) सिर्फ पराजय का अंतर कर सके।

प्रभसिमरन व श्रेयस अय्यर के बीच 78 रनों की भागीदारी

इससे पहले पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही, जब आकाश सिंह (2-30) ने पारी की पांचवीं गेंद पर प्रियांश आर्य (एक रन) को चलता कर दिया। हालांकि इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रभसिमरन ने जोश इंग्लिस (30 रन, 14 गेंद, चार छक्के, एक चौका), श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा (16 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौके) व शशांक सिंह के साथ क्रमशः 48, 78, 34 व 54 रनों की भागीदारी से स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। प्रभसिमरन 19वें ओवर में दिग्वेश राठी (2-46) के दूसरे शिकार बने तो शशांक व मार्कस स्टोइनिस ने अंतिम सात गेंदों पर 20 रन जोड़ने के साथ लखनऊ के सामने अभेद्य लक्ष्य रख दिया।

सोमवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code