1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. तेजस प्लेन क्रैश का मजाक उड़ा रहे पाकिस्तानियों को प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- जिसके पास मेड इन चाइना…
तेजस प्लेन क्रैश का मजाक उड़ा रहे पाकिस्तानियों को प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- जिसके पास मेड इन चाइना…

तेजस प्लेन क्रैश का मजाक उड़ा रहे पाकिस्तानियों को प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- जिसके पास मेड इन चाइना…

0
Social Share

नई दिल्ली, 22 नवंबर। दुबई के एयर शो में तेजस प्लेन क्रैश से हुए दर्दनाक हादसे पर पाकिस्तानियों की बेशर्मी देखने को मिली। मौके से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी पत्रकार को हादसे पर हंसते और इसका मजाक उड़ाते देखा गया। इसके अलावा कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स ने भी तेजस प्लेन क्रैश का मजाक उड़ाया। इस हरकत पर शिवसेना UBT नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का गुस्सा फूटा है।

उन्होंने पाकिस्तानी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि जिनके पास दिखाने को मेड इन चाइना हथियार हो, वो स्वदेशी डिफेंस फाइटर जेट्स के बारे में तो बात न ही करें। दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। पलक झपकते ही यह फाइटर जेट आसमान से सीधे धरती पर गिरते ही आग का बड़ा गोला बन गया। हादसे में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट नमन स्याल शहीद हो गए।

प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
हादसे पर बेशर्मी दिखाने वाले पाकिस्तानियों को शिवेसना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने आइना दिखाया। उन्होंने X पर एक पोस्ट कर कहा, “कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स तेजस क्रैश का मजाक उड़ा रहे हैं। सोचिए, एक आतंकवादी देश में रहना जो सच में वर्ल्ड बैंक/IMF की मदद पर जी रहा हो और जिसके पास दिखाने के लिए सिर्फ मेड इन चाइना खिलौने हों, तो ऐसे लोगों को स्वदेशी डिफेंस फाइटर जेट्स के बारे में बात करने में सबसे आखिर में आना चाहिए, क्योंकि वे सिर्फ टेरर और सुसाइड बॉम्बर स्क्वॉड ही बना सकते हैं।”

फर्जी दावे पर मजाक उड़ा रहा पाकिस्तान
बता दें कि हादसे के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजस क्रैश के पीछे फर्जी कहानियां गढ़ रहे हैं। दुबई एयर शो के पहले दिन से ही पाकिस्तानी तेजस को लेकर फर्जी दावे किए जा रहे थे। कई पाकिस्तानी हैंडल्स ने तेजस फाइटर जेट से तेल रिसाव के बेबुनियाद दावे भी किए, जिसे PIB की फैक्ट-चेकिंग यूनिट ने गलत बताया है।

वहीं, पाकिस्तान का बेशर्म चेहरा तब भी देखने मिला, जब दुबई एयर शो में ये दर्दनाक हादसा हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान पत्रकार को हादसे के समय बेशर्मी से हंसते और प्लेन क्रैश का मजाक उड़ाते देखा जा सकता है। पाकिस्तानी पत्रकार को कहते सुना जा सकता है कि अल्लाह के करम से हमें आज यहां आना था, जब भारत का तेजस गिरा। कल इसका तेल गिर रहा था और आज यह गिर गया। पत्रकार आगे कहता है कि अच्छा हुआ प्लेन वहां गिरा। हम शहीद होने से बच गए।

कैसे हुए ये हादसा?
भारत के इस तेजस लड़ाकू विमान के साथ हादसा दुबई में एयर शो के दौरान करीब 2 बजकर 10 मिनट पर हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चंद सेकेंड में तेजस विमान अपना नियंत्रण खोते हुए आसमान से सीधे जमीन पर गिर जाता है। धरती पर गिरते ही इस विमान में आग लग जाती है और देखते ही देखते यह एक बड़े आग के गोले में बदल जाता है। यह आग का गोला कई किलोमीटर दूर से भी देखा गया। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट नमन स्याल शहीद हो गए। एयर शो में LCA तेजस को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निवासी स्क्वाड्रन लीडर नमन स्याल उड़ा रहे थे, जो हादसे में शहीद हो गए।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code