प्रधानमंत्री मोदी का दावा- विपक्ष को भी लगता है कि राजग सरकार सत्ता में लौटेगी
नई दिल्ली, 12 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लगातार दो बार लोकसभा में अपने बहुमत का इस्तेमाल देश को मजबूत बनाने में किया है जबकि कांग्रेस ने दशकों तक मिले बहुमत का इस्तेमाल अपने ‘‘परिवार’’ को मजबूत बनाने में किया।
उन्होंने दावा किया कि विपक्ष को भी लगता है कि उनकी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी। एक हिंदी दैनिक अखबार को दिए एक साक्षात्कार में मोदी ने विपक्ष की आलोचना के बीच भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
विपक्षी दलों का आरोप है कि मोदी सरकार उनके नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि उन राज्यों में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं जहां भाजपा सत्ता में है। उन्होंने कहा कि केवल राजनीतिक भ्रष्टाचार को निशाना बनाने की कहानी ऐसे लोग फैला रहे हैं जिन पर जांच एजेंसियों की तलवार लटकी है।