नई दिल्ली, 18 मार्च। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओंं ने देशवासियों को रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं शुक्रवार को देशभर में रंगों का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है।
मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 18, 2022
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।’
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2022
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, ‘आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।’
सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे। pic.twitter.com/QkaEAegh0i
— Amit Shah (@AmitShah) March 18, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे।’
होली पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। हर्ष, उल्लास और सौहार्द का प्रतीक यह उत्सव आपके जीवन में नए उमंग और उत्साह का संचार करे।
Greetings on the special occasion of Holi. It is a festival associated with colours, positivity, vibrancy, happiness and harmony. #HappyHoli
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 18, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘होली पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। हर्ष, उल्लास और सौहार्द का प्रतीक यह उत्सव आपके जीवन में नए उमंग और उत्साह का संचार करे।’
Each of us unique.
And each of us united.The celebration of our unity through diversity is the celebration of our motherland's essence.#CongressKeVichaar pic.twitter.com/eGpXtyRwyb
— Congress (@INCIndia) March 18, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘हम में से प्रत्येक अद्वितीय। और हम में से प्रत्येक एकजुट। विविधता के माध्यम से हमारी एकता का उत्सव हमारी मातृभूमि के सार का उत्सव है।’