1. Home
  2. धर्म-संस्कृति
  3. उत्तराखंड : चार धाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर, 3 दिनों में 5 लाख से ज्यादा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड : चार धाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर, 3 दिनों में 5 लाख से ज्यादा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड : चार धाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर, 3 दिनों में 5 लाख से ज्यादा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

0
Social Share

देहरादून, 23 मार्च। देवभूमि उत्तराखंड में चारों धाम के कपाट खुलने की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य सरकार की तैयारियां भी जोरों पर चल रहीं हैं। इस क्रम में चार धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए तीन दिनों मे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है।

केदारनाथ धाम के लिए सर्वाधिक 1.66 लाख रजिस्ट्रेशन

पर्यटन विकास परिषद की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार यमुनोत्री के लिए 93,803, गंगोत्री के लिए 96,445, केदारनाथ के लिए एक लाख 66 हजार 576 और बदरीनाथ धाम के लिए 1.55 लाख 46 के रजिस्ट्रेशन हुए है। हेमकुंड साहिब के लिए 5151 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस प्रकार शुरुआती तीन दिनों में चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या 5.17 लाख पहुंच गई है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बढ़ती संख्या पर नजर डालें तो श्रद्धालुओं की व्यापक संख्या देखते हुए सरकार को इस बार व्यापक इंतज़ाम करने होंगे। प्राइवेट गाड़ियों से आने वाले भक्तजनों की रजिस्ट्रेशन संख्या भी 5802 के पार पहुंच चुकी है। चार धाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सड़कों, स्वास्थ्य,बिजली, पानी आदि की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत दिनों चार धाम पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के सख्त निर्देश जारी किए थे।

इन तिथियों को खुलेंगे चारों धाम के कपाट

चार धाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तारीखों का एलान हो चुका है। भगवान ‘भोले’ को समर्पित केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खोले जाएंगे जबकि चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को दर्शनार्थ खोले जाएंगे जबकि श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।

चारधाम के लिए ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा जाने के लिए धामी सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया है। registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर भी भक्तजन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा,

 

मोबाइल एप से भी चार धाम रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक होंगे और इसकी बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क

चार धाम यात्रा के दौरान किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। उत्तराखंड सरकार की ओर से चारधाम यात्रा पर टेलीफोन नंबर 0135-2559898 और 0135-2552627 भी जारी किया है।

केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटे श्रमिक

इस बीच केदारनाथ यात्रा के लिए डीडीएमए लोनिवि के श्रमिक पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटे हैं। वे बर्फ हटाते हुए छोली लिंचौली से बड़ी लिंचौली और थारू कैंप के बीच पहुंच गए हैं। हालांकि लगातार खराब मौसम से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

होली के बाद लोनिवि द्वारा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया, इसके लिए 50 श्रमिकों की टीम पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटी है। इन श्रमिकों द्वारा अभी श्रमिकों के जाने लायक रास्ता तैयार किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर ग्लेशियर आने से बर्फ अधिक हैं, वहां कई बार मुश्किलों के बीच काम चल रहा है।

चारधाम यात्रा से पहले बनेगी यात्रा परिषद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस बार प्रदेश में पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यात्रा शुरू होने से पहले चार धाम यात्रा परिषद का विधिवत रूप से गठन कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के अनुसार प्रदेश को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस साल शुरू की गई शीतकालीन यात्रा को आगे और बेहतर रूप दिया जाएगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code