1. Home
  2. कारोबार
  3. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में प्रणव अदाणी बोले – अदाणी समूह बिहार में अपना निवेश 10 गुना बढ़ाकर 8700 करोड़ रुपये करने को तैयार
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में प्रणव अदाणी बोले – अदाणी समूह बिहार में अपना निवेश 10 गुना बढ़ाकर 8700 करोड़ रुपये करने को तैयार

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में प्रणव अदाणी बोले – अदाणी समूह बिहार में अपना निवेश 10 गुना बढ़ाकर 8700 करोड़ रुपये करने को तैयार

0
Social Share

पटना, 14 दिसम्बर। अदाणी समूह निकट भविष्य में बिहार में अपने 850 करोड़ के औद्योगिक निवेश को 10 गुना बढ़ाकर 8,700 करोड़ तक पहुंचाने के लिए तैयार है। अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी ने गुरुवार को राजधानी पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के दौरान अपने संबोधन में ये बात कहीं और राज्य में जारी अदाणी समूह के उपक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित उद्योग जगत की अन्य गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में प्रणव अदाणी ने कहा, ‘मैं पटना आकर और 2023 बिहार बिजनेस कनेक्ट सम्मेलन में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। सबसे पहले मैं इस विशाल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बिहार सरकार को बधाई देना चाहता हूं। इस आयोजन ने अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की प्रभावशाली हस्तियों को एक साथ लाने का काम किया है। यह बिहार के नेताओं- नीतीश कुमार जी और तेजस्वी यादव जी – के अपार व्यक्तिगत आकर्षण का प्रमाण है। आप दोनों मिलकर बिहार को भारत के  सबसे आकर्षक इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन में बदल रहे हैं।’

 

भारतीय उद्योग परिसंघ की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रणव अदाणी ने कहा, ‘किसने कल्पना की होगी कि एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और एक हरफनमौला क्रिकेटर एक राज्य की कमान संभालेगा और उनके नेतृत्व में राज्य तेजी से बढ़ती शक्ति का पर्याय बनेगा? यह बिहार के कप्तान और उप-कप्तान ने कर दिखाया है! यह सफलता निश्चित रूप से अप्रत्याशित नहीं है, पहले भी आपका योगदान इस बात का संकेत है कि आने वाले वक्त में बिहार विकास की गाथा लिखेगा।’

उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2003 में, दुनिया के सबसे बड़े मुंद्रा पोर्ट के निजी रेल लिंक का उद्घाटन भी नीतीश कुमार जी ने किया था और निजी क्षेत्र के बंदरगाहों में रेल लिंक को ज़ोर से बढ़ावा दिया गया था। उस वक्त भी नीतीश जी विकास के विषय में काफी दूर की सोच रखते थे। इतना ही नहीं, केंद्रीय रेल मंत्री नीतीश जी ने 20 वर्ष पहले इंटरनेट टिकट बुकिंग सिस्टम शुरू करके ट्रेन के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया था। आज यह दुनिया की सबसे बड़ी और व्यस्त ऑनलाइन रेलवे आरक्षण प्रणाली है। इस सिस्टम की सफलता ये बताती है कि नीतीश जी कितनी दूर की बात है।’

प्रणव अदाणी ने कहा, ‘जहां तक तेजस्वी यादव जी का सवाल है, तो मैं सोचता हूं कि जब वह विराट कोहली और इशांत शर्मा जैसे अपने पूर्व साथियों को एक्शन में देखते होंगे तो उनके दिमाग में क्या चलता होगा। मेरा मानना है कि राजनीतिक में उनका आना, क्रिकेट के लिए नुकसानदायक रहा, लेकिन यह बिहार के लिए वरदान साबित हुआ है। युवाओं को लेकर आपकी मॉडर्न और सबको साथ लेकर लेकर चलने की सोच से बिहार को काफी फायदा हो रहा है।’

बिहार की योजनाएं पूरे देश के लिए नए मानक स्थापित कर रहीं

अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक ने कहा, “आज बिहार में आश्चर्यजनक बदलाव आ रहा है। खासकर सोशल रिफॉर्म, कानून-व्यवस्था, लिटरेसी, एजुकेशन और वुमन एंपावरमेंट के मामले में। पब्लिक सर्विस, अदालती मामलों के निबटाना और खेती में बेहद क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। बिहार में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में यकीनन नया मोड़ आ गया है। अगर कुछ योजनाओं का जिक्र करूं तो – ‘साइकिल एंड यूनिफॉर्म स्कीम’, जिसमें स्कूल जाने वाले बच्चों को मुफ्त साइकिल और यूनिफॉर्म दी जाती है। इसी तरह से ‘जीविका योजना’ से महिलाओं की आय और जीवन स्तर में काफी सुधार आया है। ‘हर घर नल का जल स्कीम’ से हर घर में पीने का साफ पानी पहुंच रहा है। बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जा रही है ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ और ‘बिहार रूरल लाइवलटी हुड्स प्रोजेक्ट’, जैसी योजनाएं पूरे देश के लिए नए मानक स्थापित कर रही हैं।’

तीन अतिरिक्त क्षेत्रों में निवेश से 10,000 रोजगार के अवसर पैदा करेंगे

प्रणव अदाणी ने कहा, ‘माननीय मुख्यमंत्री और माननीय उपमुख्यमंत्री जी, अदाणी समूह बिहार के लिए आपके दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण है बिहार में हमारी इन्वेस्टमेंट योजनाएं। बिहार में अदाणी समूह लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रिब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स सेक्टर में मौजूद है। इसमें हमने लगभग 850 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया और लगभग 3,000 रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। अब हम अपना इन्वेस्टमेंट 10 गुना बढ़ाकर 8,700 करोड़ रुपये करने के लिए तैयार हैं! हम तीन अतिरिक्त क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट करेंगे और 10,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।’

बिहार में रोजगार बढ़ाने की ये हैं अदाणी समूह की नई योजनाएं

उन्होंने कहा, ‘हम अपने गोदामों को एक लाख वर्ग फुट से बढ़ाकर 65 लाख वर्ग फुट से अधिक करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे, जिसके लिए हम दो बड़े गोदाम बनाएंगे – जिनमें से एक यहां पटना में होगा। इसमें 2000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा हम छह जगहों – पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और अररिया में अपनी स्टोरेज क्षमता को 1,50,000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 2,75,000 मीट्रिक टन करने के लिए एग्री-लॉजिस्टिक्स में 900 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे। इससे भी 2,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हम गया और नालंदा में अपने मौजूदा सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 200 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे। हम नए कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट और ईवी चार्जिंग सेंटर भी बनाएंगे। इसके जरिए भी 1,500 लोगों को रोजगार मिलेगा।’

अदाणी विल्मर को भी बिहार लाने की तैयारी

प्रणव अदाणी ने कहा, ‘हम अदाणी विल्मर को भी बिहार ला रहे हैं। शुरुआती चरण में, हम चक्की आटा प्लांट, आरएफएम प्लांट, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्लांट, को-जैन पावर प्लांट और सासाराम और रोहतास में पेडी प्रोसेसिंग प्लांट बनाने के लिए 800 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे। ये प्लांट मिलजुल कर 200 लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे।’

वारसलीगंज और महावल में 2,500 करोड़ के निवेश से लगेंगे सीमेंट कारखाने

उन्होंने कहा, ‘बिहार में हम जिस दूसरे क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं, वह है सीमेंट मेन्यूफैक्चरिंग। हम दो जगहों – वारसलीगंज और महावल में 2,500 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे। हमारा टारगेट है सालभर में 10 मिलियन मीट्रिक टन का प्रोडक्शन। सीमेंट में हमारे इन्वेस्टमेंट से लगभग 3,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।’

स्मार्ट मीटर मैन्यूफैक्चरिंग में 3,100 करोड़ का निवेश

उन्होंने कहा, ‘स्मार्ट मीटर मैन्यूफैक्चरिंग तीसरा एरिया है, जिसमें हम इन्वेस्ट कर रहे हैं। अब बिहार पारंपरिक बिजली मीटर से स्मार्ट मीटर की ओर बढ़ रहा है। हम पांच शहरों – सीवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली और समस्तीपुर में बिजली खपत की निगरानी को ऑटोमेटिक करने के लिए 28 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाएंगे। इसके लिए हम 3,100 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे। इससे तकरीबन 2,000 लोगों को रोजगार देने में मदद मिलेगी।’

प्रणव अदाणी ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा, ‘माननीय मुख्यमंत्री और माननीय उप मुख्यमंत्री जी, आपका फोकस हमेशा ही बिहार में इज़ ऑफ बिजनेस, सिंगल प्वॉइंट क्लियरेंस, वाजिब कीमतों पर जमीन और कुशल कामगार उपलब्ध कराने पर रहा है। जो तेजी से विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। हम आपके प्रोत्साहन, मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। हम बिहार में काम करने के अधिक मौके उपलब्ध कराने के लिए भी आपके आभारी हैं क्योंकि इससे हमारा बिहार के लोगों के साथ रिश्ता और मजबूत हो रहा है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code