पुलिस का खुलासा - मौत की सजा पा चुका है नितिन गडकरी को धमकी भरी कॉल करने वाला, डी कम्पनी का है सदस्य
नागपुर, 15 जनवरी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरी कॉल करने वाले शख्स के बारे में खुलासा हुआ है कि यह शख्स हत्यारोपित है और उसे मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने रविवार को जानकारी दी कि धमकी भरी कॉल करने वाला व्यक्ति कर्नाटक के बेलगावी शहर का कैदी है। उसने खुद को दाऊद इब्राहिम गैंग का सदस्य बताया था। इसकी पहचान जयेश पुजारी के रूप में हुई है।
2016 में जेल से भागा था
गौरतलब है कि इस शख्स ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस में फोन कॉल करके धमकी थी। इसके अलावा 100 करोड़ रुपये की भी डिमांड की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी देने वाले जयेश पुजारी को हत्या के एक मामले में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। वह एक कुख्यात गुंडा है, जो 2016 में जेल से भागने में कामयाब रहा था। बाद में, उसे कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने कहा कि पुजारी ने पूर्व में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भी धमकी भरे फोन किए थे।
बम फेंकने की भी दी थी धमकी
पुलिस ने पहले बताया था कि कॉल करने वाले ने गडकरी के कार्यालय के फोन ऑपरेटर से कहा कि वह डी कम्पनी (यानी दाऊद इब्राहिम गिरोह) का सदस्य है और उसने गडकरी से 100 करोड़ रुपये मांगे थे। मांग नहीं माने जाने पर बम के जरिए मंत्री को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। पुलिस ने बताया था कि कॉल करने वाले ने पैसे पहुंचाने के लिए अपना फोन नंबर और कर्नाटक का पता दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया उसने जेल से मोबाइल से फोन किया।
पूछताछ की अनुमति लेने की जरूरत
पुलिस अधिकारी के मुताबिक सहायक निरीक्षक के नेतृत्व में नागपुर पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम शनिवार देर रात बेलगावी पहुंची। अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा जेल प्रशासन से सोमवार को पुजारी से पूछताछ करने की अनुमति देने का अनुरोध करने की संभावना है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक खामला में गडकरी के जनसंपर्क ऑफिस में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 25 मिनट से अपराह्न साढ़े 12 बजे के बीच तीन धमकी भरे फोन ‘कॉल’ आए। इसके बाद नागपुर से सांसद एवं और केंद्रीय मंत्री गडकरी के नागपुर स्थित आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।