1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. बिहार चुनाव : पहले चरण के मतदान से पहले पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, पूरा शहर सड़कों पर उमड़ पड़ा
बिहार चुनाव : पहले चरण के मतदान से पहले पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, पूरा शहर सड़कों पर उमड़ पड़ा

बिहार चुनाव : पहले चरण के मतदान से पहले पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, पूरा शहर सड़कों पर उमड़ पड़ा

0
Social Share

पटना, 2 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान (छह नवम्बर) की तिथि नजदीक आने से साथ ही प्रचार अभियान चरम पर है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सहित पक्ष एवं विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने रविवार को विभन्न जिलों में चुनावी सभाएं कीं।

प्रधानमंत्री मोदी तो आरा और नवादा में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के बाद राजधानी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया। पीएम मोदी सबसे पहले दिनकर गोलंबर पहुंचे और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करने के बाद हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल का निशान लेकर रोड शो प्रारंभ किया। उनके साथ सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद रविशंकर प्रसाद भी थे।

‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्रीराम’ जैसे नारों से गुंजायमान हो गया पटना

दिनकर गोलंबर से प्रारंभ पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए पूरा शहर सड़कों पर उमड़ पड़ा। रोड शो के दौरान पूरा पटना ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्रीराम’ जैसे नारों से गुंजायमान हो गया। रोड शो नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ और बाकरगंज होकर गांधी मैदान के निकट उद्योग भवन समाप्त हुआ।

रोड शो प्रारंभ होने के पहले से ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे अपने नेता का इंतजार करते दिखे। पटना की सड़कों पर सुरक्षा घेरे के दोनों तरफ अपार जनसमूह नजर दिखा। रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सड़कों के किनारे खड़े थे, जिन्होंने पीएम मोदी का अभिनंदन किया। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया।

रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए

लोगों के हाथों में भाजपा के झंडे और पीएम मोदी के कटआउट नजर आए। जिन रास्तों से पीएम गुजरे, उनमें कई स्थानों पर सड़कों के किनारे स्वागत स्टॉल बनाए गए थे, जहां मंच तैयार किया गया था, जहां से लोगों ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सड़क के किनारे बैरिकेडिंग की गई थी, फिर भी लोग सड़कों पर उत्साहित नजर आए।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code