संसद में पीएम मोदी की विपक्ष को चुनौती – भाजपा को 370 सीटें और एनडीए 400 पार
नई दिल्ली, 5 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के दौरान सोमवार को संसद में तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष के बहुत से लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं और इसके लिए सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है। उन्होंने साथ ही विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि आगामी लोकसबा चुनाव में भाजपा को जहां 370 सीटें मिलने जा रही हैं वहीं एनडीए की ताकत 400 सीटों के पार पहुंच जाएगी। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए ये टिप्पणियां कीं।
‘तीसरे कार्यकाल में बहुत बड़े फैसले लेने होंगे‘
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है। केवल 100-125 दिन बचे हैं। मैं संख्याओं पर नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं। एनडीए 400 के पार और भाजपा को निश्चित रूप से 370 सीटें मिलेंगी। तीसरे कार्यकाल में बहुत बड़े फैसले लेने होंगे।’
‘कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है‘
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने मोटर मैकेनिक का काम सीखा है, अब वो अलाइनमेंट समझ ही गए होंगे, लेकिन इनके गठबंधन का अलाइनमेंट बिगड़ गया। एक ही प्रोडक्ट को बार बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है।
गौर करने वाली बात यह है कि संसद में ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा को लेकर कहा था कि आप लोग पहले से ही 330 हो। अब कहते हो कि 400 का आंकड़ा पार। खड़गे का यह बयान काफी वायरल हुआ था। दिलचस्प यह है कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और एनडीए में शामिल नेता लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में इस बार एनडीए 400 प्लस सीटें जीतेगी। यही वजह है कि संसद में भाषण के दौरान पीएम मोदी ने भी इस पर विपक्ष की चुटकी ली।
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनाए। शहरी गरीबों के लिए हमने 80 लाख पक्के मकान बनाए। यदि ये कांग्रेस की गति से बने होते तो इस काम को करने में 100 साल लग जाते। तब तक पांच पीढ़ियां गुजर जाती।’ इसी क्रम में उन्होंने दिवंगत पीएम पं. जवाहर लाल नेहरू का जिक्र करते हुए कहा, ’15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नेहरू ने कहा था कि हिन्दुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर पर नहीं है। हम इतना काम नहीं करते, जितना विदेशी देशों के लोग करते हैं।’
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां (विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है…आपलोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर हैं, उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।’
विपक्ष से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं
पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि आपमें (विपक्ष) से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं। मैंने सुना है, बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में हैं। बहुत लोग लोकसभा के बदले अब राज्यसभा में जाना चाहते हैं। वे (विपक्ष) विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे…मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है।’
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और हमारे किसान, मछुआरों की चर्चा की है… क्या जब देश के युवा की बात होती है तो सभी वर्ग के युवाओं की बात नहीं होती? क्या जब महिलाओं की बात होती है तो देश की सभी महिलाएं उसमें नहीं आती? कब तक टुकड़ो में सोचते रहेंगे? कब तक समाज को बांटते रहेंगे?’
कांग्रेस 10 वर्षों में अच्छे विपक्ष का दायित्व निभाने में पूरी तरह विफल रही
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते। लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे। जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं, उन्हें भी उभरने नहीं दिया। एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है।’