अहमदाबाद, 25 अगस्त। गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत से निर्यात किए जाने वाले सामानों पर भारी टैरिफ लगाये जाने एवं अन्य व्यापारिक काररवाइयों की अमेरिकी धमकी के बीच आमजन से स्वदेशी अपनाने और ‘मेड इन इंडिया’ सामान खरीदने की अपील की।

पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित गुजरात’ के बैनर तले गुजरात के विभिन्न इलाकों में रेलवे, सड़क, बिजली, आवास और शहरी बुनियादी ढांचों से संबंधित 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह अपील की। उन्होंने साथ ही दोहराया कि सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों, पशुपालकों का नुकसान नहीं होने देगी।
कांग्रेस ने भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रखा
प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 से 65 वर्षों तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस ने भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रखा ताकि वो सरकार में बैठ कर आयात में भी खेल कर सकें, घोटाले कर सकें। लेकिन आज भारत ने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत का आधार बना दिया है।
त्योहारों से पहले ‘मेड इन इंडिया‘ खरीददारी की अपील
पीएम मोदी ने कहा – “अब नवरात्र, विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली… सभी त्योहार आ रहे हैं। ये हमारे संस्कृति के उत्सव तो हैं। ये आत्मनिर्भरता के भी उत्सव होने चाहिए। इसलिए मैं आपसे एक बार फिर अपनी आग्रह दोहराना चाहता हूं कि हमें जीवन में एक मंत्र बना लेना है कि हम जो भी खरीदेंगे ‘मेड इन इंडिया’ होगा, स्वदेशी होगा।”
किसानों और कारोबारियों का नहीं होने देंगे नुकसान
उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार लघु उद्यमियों, किसानों, पशुपालकों का नुकसान नहीं होने देगी। मैं अपने लघु उद्यमियों, दुकानदारों, किसानों, पशुपालकों से कहूंगा कि पीएम मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है।’
आतंकी खून बहाते थे, कांग्रेस कुछ नहीं करती थी
पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा और आतंकवाद से निबटने के लिए सरकार के दृढ संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा, ‘ये आततायी हमारा खून बहाते थे और दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती थी। आज आतंकवादियों और उनके आकाओं को हम छोड़ते नहीं, चाहे वो कहीं भी छिपे हों। दुनिया ने देखा है कि पहलगाम का बदला भारत ने कैसे लिया है। छह-सात मई की रात भारतीय सेनाओं ने 22 मिनट में ही पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आंकवादियों के अड्डों का सफाया कर दिया।’
