पीएम मोदी 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक करेंगे जापान और चीन का दौरा, विदेश मंत्रालय ने जारी किया शेड्यूल
नई दिल्ली, 22 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 अगस्त से एक सितम्बर तक जापान और चीन की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पीएम मोदी का शेड्यूल जारी किया।
भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी की यात्रा का पहला चरण जापान का होगा, जहां वह 29 और 30 अगस्त को जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। जापान में पीएम मोदी का यह आठवां दौरा और प्रधानमंत्री इशिबा के साथ उनका पहला शिखर सम्मेलन होगा।
दोनों नेता भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। चर्चा में रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, तकनीक और नवाचार, और जन-से-जन संबंध जैसे मुद्दे शामिल होंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत होने की संभावना है।
यात्रा के दूसरे चरण में SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने तियानजिन जाएंगे
वहीं यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी 31 अगस्त से एक सितम्बर तक चीन के तियानजिन जाएंगे। यहां वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई सदस्य देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। भारत 2017 से SCO का सदस्य है और 2022-23 में संगठन की अध्यक्षता भी कर चुका है। यह दौरा भारत के पड़ोसी देशों और एशियाई साझेदारों के साथ संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
अमेरिकी टैरिफ वॉर के बीच रणनीतिक संतुलन
दिलचस्प यह है कि मौजूदा समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत व चीन समेत अन्य देशों के खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़ रखा है। ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माने के रूप में 25% टैरिफ लगाया है। इसके साथ ही ट्रंप ने BRICS देशों के लिए अतिरिक्त 25% टैरिफ की धमकी दी है। ऐसे में चीन के साथ संबंधों में सुधार भारत को अमेरिका के खिलाफ एक रणनीतिक बढ़ता दे सकता है।
