पीएम मोदी ने वाराणसी सीट पर जमाई हैट-ट्रिक, लेकिन जीत का अंतर 1.52 लाख वोटों पर सिमटा
वाराणसी, 4 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर हैट-ट्रिक जमाई। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को 1,52,513 वोटों से हराया।
यह लगातार तीसरी बार है, जब पीएम मोदी ने वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को हराया। हालांकि इस बार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर उतरे अजय राय ने पीएम मोदी की जीत का अंतर काफी कम कर दिया।
पिछले दो चुनावों के परिणामो पर गौर करें तो वाराणसी में पीएम मोदी की जीत का यह सबसे कमजोर अंतर था। 2019 में उन्होंने 63% वोट पाकर 4.79 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी जबकि 2014 में वह 56% वोट पाकर 3.37 लाख वोटों के अंतर से विजयी हुए थे। इस बार पीएम मोदी को 54.65 फीसदी वोट मिले।
पीएम मोदी को कुल 6,12,970 वोट मिले
पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर मंगलवार को पूर्वाह्न शुरू हुई मतगणना के प्रथम चरण में भाजपा उम्मीदवार पीएम मोदी कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी से पिछड़ गए थे, लेकिन उसके बाद हर चरण में उनकी बढ़त मजबूत होती चली गई और वह 6,12,970 वोट पाकर विजयी घोषित किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने पीएम मोदी के स्थानीय प्रतिनिधि मनीष कपूर को जीत का प्रमाणपत्र दिया।
4,80,457 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय
दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने 4,80,457 वोट हासिल किए। बसपा उम्मीदवार अतहर जमाल लारी को 33,766 वोट मिले। निर्वाचन क्षेत्र से नोटा (इनमें से कोई नहीं) में कुल 8,478 वोट भी पड़े। अन्य चार प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले।
वाराणसी लोकसभा सीट का अंतिम परिणाम
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी संसदीय सीट पर कुल 19,97,577 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें 11,21,665 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 253 मत अवैध घोषित किए गए।