NITI आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी – ‘हमें टीम इंडिया की तरह काम करना होगा’, तीन राज्यों के सीएम नहीं आए
नई दिल्ली, 24 मई। राष्ट्रीय राजधानी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति (NITI) आयोग की शासी परिषद (गवर्निंग काउंसिल) की बैठक हुई, जिसमें एनडीए शासित पुडुचेरी हित दक्षिण भारत के तीन मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए। हालांकि, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी इस बैठक में शामिल हुए और अपने-अपने राज्यों से जुड़े मुद्दों को परिषद के समक्ष रखा।
नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के विकास की रफ्तार को और तेज करना समय की जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि केंद्र और सभी राज्य एकजुट होकर ‘टीम इंडिया’ की तरह मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बैठक में भाग नहीं लिया
कांग्रेस शासित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बैठक में भाग नहीं लिया। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि वे ‘राज्य में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम’ में व्यस्त थे। उन्होंने अपना भाषण भेजा है, जिसे बैठक में पढ़ा जाना था।
केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी नहीं पहुंचे
केरल के मुख्यमंत्री और वामपंथी नेता पिनाराई विजयन ने अपने स्थान पर राज्य के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल को नामित किया। हालांकि, तिरुवनंतपुरम स्थित सरकारी सूत्रों का कहना है कि चूंकि यह बैठक मुख्यमंत्रियों की थी, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि क्या बालगोपाल को इसमें भाग लेने की अनुमति मिली। पिछले वर्ष भी पिनाराई विजयन ने दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लिया था और उनकी ओर से बालगोपाल ही शामिल हुए थे।
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी रहे अनुपस्थित
इसी तरह पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने, जो एनडीए गठबंधन की अगुआई कर रहे हैं, भी इस बैठक में भाग नहीं लिया। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि वे क्यों नहीं आए, इसका कारण स्पष्ट नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या उनका संदेश बैठक में पढ़ा जाएगा।
