नलबाड़ी की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी – 2014 में ‘आशा’, 2019 में ‘विश्वास’ और अब 2024 में ‘गारंटी’
नलबाड़ी (असम), 17 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने रामनवमी महापर्व के बीच भाजपा के लिए प्रचार करते हुए बुधवार को असम के नलबाड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पीएम मोदी ने समावेशी विकास के प्रति भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला वहीं समूचे विपक्ष पर कड़ा प्रहार जारी रखा।
70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ ‘भाजपा की गारंटी‘
पीएम मोदी ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने की भाजपा की गारंटी है। उन्होंने कहा, ‘मोदी ने गारंटी दी है कि 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। मोदी बिना किसी भेदभाव के उनके इलाज का ख्याल रखेंगे।’
‘मोदी की गारंटी’ का मतलब है ‘गारंटी के पूरे होने की‘ गारंटी
उन्होंने कहा, “जब मोदी 2014 में आए तो वह अपने साथ ‘आशा’ लेकर आए! जब मोदी 2019 में आए, तो वह अपने साथ ‘विश्वास’ लेकर आए! जब 2024 में मोदी यहां आया है, तो वह अपने साथ ‘गारंटी’ लेकर आया है। ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब है ‘गारंटी के पूरे होने की’ गारंटी।”
नॉर्थ ईस्ट खुद मोदी की गारंटी का गवाह है
वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जो 60 वर्षों में नहीं कर पाई, वो भाजपा ने 10 वर्षों में करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा, ‘आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है और नॉर्थ ईस्ट खुद मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नॉर्थ-ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दीं, उसे भाजपा ने संभावनाओं का स्रोत बना दिया है। कांग्रेस ने अलगाववाद को हवा दी और मोदी ने शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए। कांग्रेस जो 60 वर्षों में नहीं कर सकी, वह मोदी ने 10 साल में कर दिखाया।’
भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास‘ के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है
प्रधानमंत्री ने कहा, “भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। एनडीए सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं है, सभी को उनका लाभ मिलता है। अब एनडीए ने देश के हर नागरिक तक पहुंचने और उन्हें लाभ पहुंचाने का फैसला किया है। अगले पांच वर्षों में गरीबों के लिए तीन करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे और बिना किसी भेदभाव के सभी को मिलेंगे।”
रामलला के ‘सूर्य तिलक‘ के दौरान लोगों से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने को कहा
रैली के दौरान एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला, जब पीएम मोदी ने ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच संबोधन के साथ ही लोगों से अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाने को कहा क्योंकि उस समय अयोध्या में रामलला के ‘सूर्य तिलक’ की रस्म चल रही थी। पीएम मोदी ने कहा, ”आज रामनवमी का भी ऐतिहासिक अवसर है। 500 साल के इंतजार के बाद आखिरकार भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं और अब से कुछ ही मिनटों में उनका जन्मोत्सव ‘सूर्य तिलक’ लगाकर पवित्र नगरी अयोध्या में मनाया जाएगा।’
रैली में पीएम ने पारंपरिक वाद्ययंत्र ‘नगाड़ा‘ पर भी हाथ आजमाया
रैली में प्रधानमंत्री ने पारंपरिक वाद्ययंत्र ‘नगाड़ा’ पर भी हाथ आजमाया। नलबाड़ी दर्रांग-उदलगुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जो पूर्ववर्ती मंगलदाई सीट से परिसीमन द्वारा नव निर्मित सीटों में से एक है। इस सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद दिलीप सैकिया का मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के माधब राजबंशी से है। असम की 14 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से तीन चरणों में होंगे।
असम में 19 अप्रैल से तीन चरणों में होंगे चुनाव
असम में इस लोकसभा चुनाव में भाजपा 14 में से 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी पार्टियां असम गण परिषद (एजीपी) दो सीटों (बारपेटा और धुबरी) और यूपीपीएल एक सीट (कोकराझार) पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) दोनों ने तीन-तीन सीटों का दावा किया है। 2019 के चुनावों के दौरान भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाकर नौ कर ली थी जबकि कांग्रेस ने अपनी तीन सीटें बरकरार रखीं थी और एआईयूडीएफ ने एक सीट जीती थी।