कर्नाटक में बोले पीएम मोदी- वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक ‘मेड इन इंडिया’ वाले विमान में घूमेंगे
बेंगलुरु, 27 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक ‘मेड इन इंडिया’ वाले विमान में प्रवास करेंगे।इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान एयर इंडिया भ्रष्टाचार और घाटे के कारोबार के लिए जानी जाती थी। आज एयर इंडिया नई ऊंचाइयों को छू रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें, ऐसी सोच कांग्रेस की थी ही नहीं। आज देश के अनेक छोटे शहरों के पास आधुनिक हवाई अड्डे हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा सरकार के काम करने की रफ़्तार क्या है। सोमवार को कर्नाटक में शिवमोग्गा एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवमोग्गा हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को बधाई दी। बीएस येदियुरप्पा आज अपना 80वां जन्मदिन भी मना रहे हैं। पीएम मोदी ने शिवमोग्गा हवाईअड्डे के मॉडल का निरीक्षण किया।
शिवमोग्गा एयरपोर्ट की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिवमोग्गा हवाई अड्डा भव्य और सुंदर है। इस एयरपोर्ट पर कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल देखा जा सकता है। यह सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं है। यह इस क्षेत्र के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा का अभियान है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन एक और वजह से खास है। आज, येदियुरप्पा जी का जन्मदिन है, और मैं उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।