1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. असम में पीएम मोदी बोले – ‘पूर्वोत्तर में अविश्वास का माहौल हो रहा दूर, दिलों की दूरी मिट रही’
असम में पीएम मोदी बोले – ‘पूर्वोत्तर में अविश्वास का माहौल हो रहा दूर, दिलों की दूरी मिट रही’

असम में पीएम मोदी बोले – ‘पूर्वोत्तर में अविश्वास का माहौल हो रहा दूर, दिलों की दूरी मिट रही’

0
Social Share

गुवाहाटी, 14 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार के प्रयासों से आज पूर्वोत्तर में अविश्वास का माहौल दूर हो रहा है और दिलों की दूरी मिट रही है। पीएम मोदी शुक्रवार की शाम गुवाहाटी के सुरसजई स्टेडियम में आयोजित बिहू समारोह को संबोधित कर रहे थे।

असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखने सहित कुछ अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार के प्रयासों से आज नॉर्थ ईस्ट में हर तरफ स्थाई शांति आ रही है। अनेकों युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़कर, विकास के रास्ते पर चलना शुरू कर दिया है।’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित अन्य गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में बिहू समारोह के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम व लेजर शो से अभिभूत पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का यह दृश्य, टीवी पर देखने वाला हो या यहां कार्यक्रम में मौजूद हो, जीवन में कभी भूल नहीं सकता है। यह अद्भुत है, अभूतपूर्व है… ये असम है। असम के हजारों कलाकारों की मेहनत, यह तालमेल आज देश और दुनिया बड़े गर्व के साथ देख रही है।’

बिहू को समझने के लिए भावनाओं और अहसासों की जरूरत होती है

प्रधानमंत्री मोदी ने असमवासियों को बिहू की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘अपनी संस्कृति को असमवासियों ने बहुत संभाल कर रखा है। इसके लिए जितनी बधाई आपको मिले, वो कम है। जितने भी साथियों ने सांस्कृति उत्सव में हिस्सा लिया है, उनकी प्रशंसा में शब्द कम पड़ जाएंगे। हमारे त्योहार सिर्फ संस्कृति का उत्सव मात्र नहीं है, बल्कि सभी को जोड़ने और मिलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी है।’

उन्होंने कहा कि बिहू को केवल शाब्दिक अर्थों में नहीं समझा जा सकता है, बल्कि इसे समझने के लिए भावनाओं और अहसासों की जरूरत होती है। आज भारत आजाद है और विकसित भारत बनाना हमारा सबसे बड़ा सपना है। हमें देश के लिए जीने का सौभाग्य मिला है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की विशेषता यही है कि हमारी संस्कृति, हमारी परंपराएं हजारों-हजार वर्षों से हर भारतवासी को जोड़ती आई हैं। हमने मिलकर गुलामी के लंबे कालखंड के हर हमले का सामना किया। हमने मिलकर अपनी संस्कृति और सभ्यता पर कड़े से कड़े प्रहार झेले।’

‘हमें देश के लिए जीने का मिला सौभाग्य’

उन्होंने कहा कि सत्ताएं बदलीं, शासक आए-गए, लेकिन भारत अटल रहा। हम भारतीयों का मन अपनी मिट्टी से बना है, अपनी संस्कृति से बना है। यही आज विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला है। आज भारत आजाद है और आज विकसित भारत का निर्माण हम सभी का सबसे बड़ा सपना है। हमें देश के लिए जीने का सौभाग्य मिला है। मेरे भारत के युवाओं, आपमें विश्व विजय करने का सामर्थ्य है। आप आगे बढ़िए… तेज गति से विकास की बागडोर संभालिए…विकसित भारत के द्वार खोलिए।’

असम को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

उन्होंने कहा कि आज असम और पूर्वोत्तर को ‘एम्स गुवाहाटी’ और तीन नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। आज पूर्वोत्तर की रेल कनेक्टिविटी से जुड़ी कई परियोजनाओं की भी शुरुआत हुई है। साथ ही ब्रह्मपुत्र पर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक और ब्रिज पर काम शुरू हुआ है। मिथेनॉल प्लांट शुरू होने से असम अब पड़ोसी देशों को यह निर्यात कर पाएगा।

14,300 करोड़ रुपये की लगात की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

इसके पूर्व दिन में पीएम मोदी ने यहां 14,300 करोड़ रुपये की लगात की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस क्रम में उन्होंने 1120 करोड़ रुपये की लागत से तैयार गुवाहाटी एम्स का लोकार्पण किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने मई, 2017 में रखी थी। इसके अलावा उन्होंने 500 बेड वाले तीन चिकित्सा महाविद्यालयों – नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज, नागांव मेडिकल कॉलेज और कोकराझार मेडिकल कॉलेज को भी असम की जनता को समर्पित किया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code