1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. बीकानेर में गरजे पीएम मोदी – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने तय किए आतंकवाद से निबटने के तीन सूत्र
बीकानेर में गरजे पीएम मोदी – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने तय किए आतंकवाद से निबटने के तीन सूत्र

बीकानेर में गरजे पीएम मोदी – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने तय किए आतंकवाद से निबटने के तीन सूत्र

0
Social Share

बीकानेर, 22 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा है कि इसने आतंकवाद से निबटने के तीन सूत्र तय किए। राजस्थान के कुछ घंटों के दौरे पर आए पीएम मोदी यहां देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों के उद्घाटन और 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

दुनिया ने देखा – जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है

पीएम मोदी ने कहा, ‘22 अप्रैल के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।’

तीनों सेनाओं के चक्रव्यूह ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया मजबूर

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं।’

आतंकवाद से निबटने के लिए इन तीन सूत्रों पर की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद से निबटने के लिए तीन सूत्रों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निबटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला – भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा – एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। तीसरा – हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का ये खेल अब नहीं चलेगा।’

भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को अब महंगा पड़ेगा

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अब भारत ने दो टूक साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ये कीमत पाकिस्तान की सेना और वहां की अर्थव्यवस्था चुकाएगी। पाकिस्तान ने यदि आतंकियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा तो उसको पाई-पाई के लिए मोहताज होना होगा। पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को अब महंगा पड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ‘ये संयोग ही है कि पांच वर्ष पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। वीरभूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है। अब इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है।’

जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया

उन्होंने आगे कहा, ‘एयर स्ट्राइक के बाद मैं जब चुरू आया था, तो मैंने कहा था कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया गया है। जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोच चुके थे कि भारत चुप रहेगा, आज वो घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।’

ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है। ये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है। ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समग्र भारत का रौद्र रूप है। ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर वार किया था, अब सीधा सीने पर प्रहार किया है। आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है। यही भारत है, नया भारत है।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code