पीएम मोदी का कज़ान में भव्य स्वागत, BRICS शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता
कज़ान (रूस), 22 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में भागीदारी के लिए मंगलवार को रूस के हैरिटेज शहर कज़ान पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत से अभिभूत पीएम मोदी ने बाद में ब्रिक्स समिट से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गर्मजोशी से मुलाकात की। राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी का गले लगकर स्वागत किया।
यूक्रेन-रूस युद्ध सुलझाने के लिए भारत अपनी भूमिका के लिए तैयार
दोनों शीर्ष नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन-रूस युद्ध को सुलझाने के लिए अपनी भूमिका के लिए तैयार है। उन्होंने यूक्रेन में शीघ्र शांति की वापसी की इच्छा व्यक्त की।
Had an excellent meeting with President Putin. The bond between India and Russia is deep-rooted. Our talks focussed on how to add even more vigour to our bilateral partnership across diverse sectors. pic.twitter.com/5KCjqSO0QS
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024
उन्होंने कहा, ‘रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के बारे में हम लगातार संपर्क में हैं। हमारा मानना है कि विवादों का समाधान केवल शांतिपूर्ण तरीके से ही किया जाना चाहिए। हम जल्द से जल्द शांति और स्थिरता बहाल करने के प्रयासों का पूरा समर्थन करते हैं।’
पुतिन बोले – मॉस्को नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों को तरजीह देता है
वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में कहा, ‘हम ब्रिक्स के भीतर भारत-रूस सहयोग को बहुत महत्व देते हैं क्योंकि हम दोनों देश संस्थापक सदस्य हैं।’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘रूस-भारत संबंध तेजी से विकसित हो रहे हैं और मॉस्को ब्रिक्स में नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों को तरजीह देता है।’
Landed in Kazan for the BRICS Summit. This is an important Summit, and the discussions here will contribute to a better planet. pic.twitter.com/miELPu2OJ9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024
इसके पहले कज़ान पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा कि वो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कज़ान के खूबसूरत शहर में आकर खुश हैं। भारत के इस शहर के साथ गहरे, ऐतिहासिक संबंध हैं और यहां भारत का नया दूतावास खुलने से ये संबंध और मजबूत होंगे।
A connect like no other!
Thankful for the welcome in Kazan. The Indian community has distinguished itself all over the world with their accomplishments. Equally gladdening is the popularity of Indian culture globally. pic.twitter.com/5Tc7UAF9z3
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024
स्वागत के लिए केक और मिष्ठान लेकर उपस्थित थी महिलाएं
कज़ान अतंरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद पीएम मोदी के स्वागत में उन्हें सैनिक सलामी दी गई और रूस के अधिकारियों ने उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया। अतिथि के रूप में पीएम मोदी का परंपरागत रूप से स्वागत के लिये पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं केक और मिष्ठान लेकर उपस्थित थीं। इस मौके पर वहां प्रधानमंत्री की गवानी के लिए मॉस्को में भारत के राजदूत विनय कुमार भी मौजूद थे।
ब्रिक्स में पांच और देशों की एंट्री के बाद पहला समिट
कज़ान, रूस के ततारस्तान प्रांत का सबसे बड़ा शहर और प्रांतीय राजधानी है। दो दिवसीय ब्रिक्स समिट में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका संस्थापक सदस्य हैं। इस समूह में पांच और नए सदस्यों – मिस्र, इथोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के शामिल होने से इसकी सदस्य संख्या 10 हो गई है। पांच और देशों के ब्रिक्स में शामिल होने के बाद यह पहला समिट है।
ब्रिक्स के देश दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था हैं
ब्रिक्स के देश दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था हैं। इसके सदस्य देशों में विश्व की 41 प्रतिशत आबादी निवास करती है और विश्व अर्थव्यवस्था में इनका योगदान एक लगभग चौथाई और विश्व व्यपार में इनका योगदान 16 प्रतिशत से अधिक है।