पीएम मोदी ने सिख प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, गुरु गोबिंद सिंह की पवित्र धरोहर ‘जोर साहिब’ की सुरक्षा का दिया भरोसा
नई दिल्ली, 19 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल ने गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी की अत्यंत पवित्र और अनमोल धरोहर ‘जोर साहिब’ की सुरक्षा और उचित प्रदर्शन से जुड़ी अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री को सौंपीं।
ਮੈਨੂੰ ਸਿੱਖ ਵਫ਼ਦ ਦੇ ਪ੍ਰਤਿਸ਼ਠਾਵਾਨ ਅਤੇ ਕੁਸ਼ਲ ਮੈਂਬਰਾਂ ਦਾ ਸਵਾਗਤ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਬਹੁਤ ਖੁਸ਼ੀ ਹੋਈ, ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਅਤੇ ਮਾਤਾ ਸਾਹਿਬ ਕੌਰ ਜੀ ਦੇ ਅਤਿ ਪਵਿੱਤਰ ਅਤੇ ਅਨਮੋਲ ਪਵਿੱਤਰ 'ਜੋੜੇ ਸਾਹਿਬ' ਦੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਅਤੇ ਉੱਚਿਤ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨੀ ਸਬੰਧੀ ਆਪਣੀਆਂ ਸਿਫ਼ਾਰਸ਼ਾਂ ਸੌਂਪੀਆਂ।
'ਜੋੜੇ ਸਾਹਿਬ' ਜਿੰਨੇ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ… https://t.co/37Zo3zWd3t
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2025
पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान कहा कि ऐसी पवित्र धरोहरें केवल सिख इतिहास का गौरवशाली हिस्सा ही नहीं हैं, बल्कि पूरे राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर का अहम अंग हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी की यह धरोहर आने वाली पीढ़ियों को साहस, धर्मनिष्ठा, न्याय और सामाजिक सद्भाव के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगी।
At the meeting with the Sikh Sangat, noted singer Harshdeep Kaur sang a beautiful rendition of the Mool Mantra…@HarshdeepKaur pic.twitter.com/E6vXmLmGuS
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2025
देश इन धरोहरों को श्रद्धा और सम्मान के साथ सुरक्षित रखेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने पवित्र ‘जोर साहिब’ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करते हुए प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इस धरोहर की पूरी सुरक्षा और गरिमामय प्रदर्शन सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश इन धरोहरों को श्रद्धा और सम्मान के साथ सुरक्षित रखेगा।
