अयोध्या, 30 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने अयोध्या दौरे में पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाद इंटरनेशनल महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का भी उद्घाटन कर दिया।
हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। इसके कोने-कोने में भगवान श्रीराम की झलक मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारने की कोशिश की।
नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे अयोध्या धाम के लिए पहली उड़ान भरते समय लोगों ने ‘जय राम, श्री राम’ के नारे लगाए। वहीं महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अयोध्या धाम के लिए दिल्ली से पहली उड़ान के दौरान इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर ने भी यात्रियों का स्वागत किया।
1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया हवाई अड्डा
महर्षि वाल्मीकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम को 1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल का क्षेत्रफल 6,500 वर्ग मीटर है। इस एयरपोर्ट पर सालना करीब 10 लाख यात्रियों का आवागमन होगा। हवाई अड्डे पर रामायण और भगवान राम के जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाने वाला कलरफुल चित्रण देखने को मिलेगा।
एयरलाइंस उन हजारों लोगों की सेवा के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के लिए सेवाएं देगी, जो राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या आ सकते हैं। छह जनवरी से एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो जाएगी।