पीएम मोदी ने मोरबी में की उच्चस्तरीय बैठक, बोले – हादसे की ‘विस्तृत और व्यापक’ जांच समय की मांग
मोरबी, 1 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी हादसे के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि इस त्रासदी से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करने के लिए एक ‘विस्तृत और व्यापक’ जांच समय की मांग है।
अधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि जांच से मिले प्रमुख सबकों को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री को राहत अभियान और प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई गई मदद के बारे में जानकारी दी गई।
दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मिले
पीएम मोदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दुख की इस घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद थे।
राहत और बचाव के काम में शामिल लोगों के प्रयासों की सराहना की
इससे पहले पीएम मोदी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय अस्पताल भी गए, जहां इस हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने राहत और बचाव के काम में शामिल लोगों से बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम मोरबी में मच्छू नदी पर बने केबल पुल के अचानक धराशायी होने जाने से अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 172 लोगों को बचाया गया। 17 लोगों का अब भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि दो लोगों के लापता होने की खबर है।