पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दी 1800 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
वाराणसी, 7 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता की लगभग 1800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने इस क्रम में कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण किया तो कई योजनाओं का शिलान्यास किया।
विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए पीएम मोदी ने काशी में लगभग छह घंटे के प्रवास के दौरान डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करने से पहले 553.76 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुकीं 30 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जबकि 1222.58 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 13 योजनाओं का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने अपने दौरे में सबसे पहले एलटी कॉलेज परिसत में अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन किया। इस रसोई में एक लाख विद्यार्थियों के लिए भोजन तैयार करने की क्षमता है। इसके बाद शहर के मध्य सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशशन सेंटर पहुंचे, जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। दौरे के अंतिम कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने सिगरा स्टेडियम में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया।
PM @narendramodi inspects the mega Akshaya Patra #MidDayMeal Kitchen at LT College, Varanasi. pic.twitter.com/EIHcHkiaoW
— DD News (@DDNewslive) July 7, 2022
इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन किये जाने पर तंज करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘सपा के समय छात्रों को पौष्टिक व गर्म आहार के लिए शुरू की गयी अक्षय पात्र योजना को भाजपा सरकार ने पिछले पांच साल में बंद रखा,ल लेकिन अब भाजपा के खिलाफ छात्रों तथा युवाओं के आक्रोश से डरकर सरकार अब मजबूरन इसे फिर शुरू कर रही है।’
सपा के समय छात्रों को पौष्टिक व गर्म आहार हेतु शुरू की गयी ‘अक्षय पात्र योजना’ को पिछले 5 साल में तो भाजपा सरकार ने बंद रखा पर अब भाजपा के ख़िलाफ़ छात्रों व युवाओं के आक्रोश से डरकर ये योजना भाजपा सरकार मजबूर होकर शुरू कर रही है।
सपा के समय प्रस्तावित सभी 11 जगहों पर ये शुरू हो! pic.twitter.com/tqmq433dbg
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 7, 2022
अखिलेश ने इसी ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार पिछली सपा सरकार के कार्यकाल में प्रस्तवित सभी 11 स्थानों पर इस योजना को शुरू करे।