1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने सूरत में बिहारी समुदाय का जताया आभार, बोले – बिहार चुनाव ने जातिवाद के जहर को पूरी तरह नकार दिया
पीएम मोदी ने सूरत में बिहारी समुदाय का जताया आभार, बोले – बिहार चुनाव ने जातिवाद के जहर को पूरी तरह नकार दिया

पीएम मोदी ने सूरत में बिहारी समुदाय का जताया आभार, बोले – बिहार चुनाव ने जातिवाद के जहर को पूरी तरह नकार दिया

0
Social Share

सूरत, 15 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एनडीए को मिली अभूतपूर्व सफलता के लिए शनिवार को अपने गृहराज्य गुजरात के सूरत में रह रहे बिहार समुदाय के लोगों का आभार जताया और कहा कि बिहार चुनाव ने जातिवाद के जहर को पूरी तरह नकार दिया।

पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते कहा, ‘बिहार में ऐतिहासिक विजय हुई है और अगर हम सूरत से आगे जा रहे हों और बिहार के लोगों से मिले बिना जाएं तो लगता है यात्रा अधूरी रह गई है। इसलिए गुजरात में रहने वाले और खासकर सूरत में रहने वाले मेरे बिहारी भाइयों का हक बनता है, और इसलिए मेरी स्वाभाविक जिम्मेदारी भी बनती है कि आप लोगों के बीच आकर इस विजयोत्सव के कुछ पल का मैं भी हिस्सा बनूं।’

आज बिहार में विकास की भूख हर जगह दिखाई दे रही

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज बिहार में विकास की भूख हर जगह दिखाई दे रही है। मुझे याद है कि कैसे कोविड के दौरान देशभर के लोग अपने घरों को लौट रहे थे। उस समय मुझे बिहार के लोगों से बातचीत करने का मौका मिला था और उनमें से कई लोगों ने उस मुश्किल दौर का इस्तेमाल अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में किया। यही बिहार के लोगों की असली ताकत है। आप दुनिया में कहीं भी जाएं, आपको बिहार की प्रतिभा हमेशा चमकती हुई दिखाई देगी।’

भारत के हर राज्य और नागरिक का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता

उन्होंने कहा, “आप भी जानते हैं और बिहार के लोग भी जानते हैं कि हम वो पार्टी हैं, जब आपने हमें गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में भी काम दिया था, तब भी हमारा एक मंत्र था कि भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास। हमारी मूलभूत सोच रही है, ‘नेशन फर्स्ट।’ यही मंत्र हमारे लिए हिन्दुस्तान का हर कोना, हिन्दुस्तान का हर राज्य, हर भाषा-भाषी नागरिक है। ये हमारे लिए पूजनीय है, वंदनीय है। इसलिए बिहार का भी गौरव करना, बिहार के सामर्थ्य को स्वीकार करना, ये हमारे लिए बहुत सहज बात है।”

बिहार में एनडीए व महागठबंधन के बीच 10% वोट का फर्क

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए गठबंधन विजयी हुआ है और महागठबंधन पराजित हुआ है। दोनों के बीच 10 प्रतिशत वोट का फर्क है, ये बहुत बड़ी बात है। यानी, सामान्य मतदाता ने एकतरफा मतदान किया, ये बिहार के विकास के प्रति ललक है।

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से ये ‘जमानत पर छूटे नेता’ बिहार में घूम-घूमकर जातिवादी राजनीति का राग अलापते रहे। उन्होंने जाति-भेद का जहर घोलने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इस चुनाव में बिहार की जनता ने उस जहर को पूरी तरह से नकार दिया।

महिला-युवा के नए MY कॉम्बिनेशन ने आने वाले दशकों की राजनीति की नींव मजबूत कर दी है

उन्होंने कहा कि बिहार आज दुनियाभर में छाया हुआ है। आप दुनिया में कहीं भी जाइए, बिहार की टैलेंट आपको नजर आएगी। अब बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का मिजाज दिखा रहा है। इस चुनाव में उस मिजाज के दर्शन हुए हैं। महिला-युवा एक ऐसा MY कॉम्बिनेशन बना है, जिसने आने वाले दशकों की राजनीति की नींव मजबूत कर दी है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code