भगवा टोपी पहन पीएम मोदी ने किया मेगा रोड शो, काशी से पूर्वांचल को संदेश देने की कोशिश
वाराणसी, 4 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव 2022 में 2017 की कहानी दोहराने के निमित्त अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार की शाम मेगा रोड शो किया। दिलचस्प तो यह रहा कि इस दौरान पीएम मोदी ने भगवा टोपी धारण कर रखी थी और इसके जरिए उन्होंने काशी से पूरे पूर्वांचल को संदेश देने की कोशिश की।
पीएम श्री @narendramodi ने बनारस में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने रोड शो की शुरुआत की। #मोदीमय_काशी pic.twitter.com/t0VWQKzOet
— BJP (@BJP4India) March 4, 2022
सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरू हुआ रोड शो
पीएम मोदी ने अपराह्न लगभग चार बजे मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस रोड शो की शुरुआत की। भाजपा कार्यकर्ता और काशीवासी इस मेगा रोड शो के दौरान अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करने के लिए बेताब दिखे। हर भाजपा कार्यकर्ता अपने साथ अपनों को लेकर इस रोड शो में शामिल हुआ। रोड शो के रूट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
लाइव: वाराणसी में पीएम श्री @narendramodi का भव्य रोड शो। #मोदीमय_काशी https://t.co/PIHLbfygTc
— BJP (@BJP4India) March 4, 2022
प्रधानमंत्री मोदी का यह मेगा रोड शो लगभग तीन किलोमीटर लंबा था, जो मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक गया।
आमजन ने छतों से की पुष्प वर्षा
अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काशीवासी भी सड़क पर उतरे नजर आए। सामाजिक संगठनों, विभिन्न सम्प्रदाय के लोग जगह-जगह प्रधानमंत्री का स्वागत करते नजर आए। कई जगहों से काशी की जनता ने अपने घरों की छतों से पीएम पर पुष्प वर्षा करती भी नजर आई।
काशी के लाल और अपने सांसद पीएम @narendramodi के स्वागत में उमड़ पड़ी काशी की देवतुल्य जनता। #मोदीमय_काशी pic.twitter.com/kmEJ0wvuhi
— BJP (@BJP4India) March 4, 2022
पीएम मोदी जिधर से भी गुजरते हर-हर महादेव के उद्धघोष संग उनका स्वागत किया जाता रहा। वह भी सड़क के दोनों किनारों पर खड़ी जनता के अभिवादन को हाथ हिला कर तो कभी हाथ जोड़ कर जवाब देते रहे।
रोड शो के बाद बाबा धाम में शीश नवाया
पीएम मोदी ने रोड शो के बाद भोलेनाथ के दरबार में शीश नवाया और उसके पश्चात वाहन में बैठकर सोनारपुरा, अस्सी मार्ग से होते हुए बीएचयू गेट पहुंचे, जहां सिंहद्वार स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण कर किया। बीएचयू पहुंचने के पहले पीएम मोदी ने अस्सी में मशहूर पप्पू चाय वाले की अड़ी पर चाय की चुस्की भी ली।
काशी के लाल प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की काशीवासियों के साथ चाय पर चर्चा। pic.twitter.com/uiv0wU2kHT
— BJP (@BJP4India) March 4, 2022
बरेका अतिथि गृह में रात्रि विश्राम, शनिवार को खजुरी में सभा
पीएम मोदी आज बनारस के बरेका विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर शनिवार को चुनाव प्रचार का शोर थमने से पूर्व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के खजुरी में सभा को संबोधित करेंगे और वहीं से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे।